ओबीसी महासभा की रोड अतरिया (गंडई) में हुई बैठक, जागरूकता पर हुई चर्चा

ओबीसी महासभा की रोड अतरिया (गंडई) में हुई बैठक, जागरूकता पर हुई चर्चा
गंडई : अन्य पिछड़े वर्ग – चुनौती, संभावना और विस्तार पर चिंतन बैठक हुई।
ओबीसी महासभा के संभाग अध्यक्ष और सहकारिता सभापति विप्लव साहू, जिला महासचिव द्वय एडवोकेट शेखू वर्मा, खिलेश्वर पाल, बौद्धिक सेल अध्यक्ष रिटायर्ड प्रिंसिपल सोहनलाल बंछोर, धोबी समाज जिला अध्यक्ष रामनाथ निर्मलकर, ब्लॉक अध्यक्ष नंदबाबा चंदेल, जिला पंचायत प्रतिनिधि विजय वर्मा, फत्तू साहू, पूर्व जनपद सदस्य रामकुमार पटेल, सर्किल लोधी समाज अध्यक्ष अशोक जंघेल मौजूद रहे।
ओबीसी महासभा का विस्तार करते हुए अशोक पाल को गंडई ब्लॉक का प्रभारी, जगमोहन सिंह चंदेल को संरक्षक, ओबीसी युवा मोर्चा में भागिरती साहू अध्यक्ष, महेंद्र जंघेल महासचिव, जितेंद्र धनकर और जितेंद्र सेन उपाध्यक्ष, रोहित साहू कोषाध्यक्ष, चतुर साहू सचिव बनाये गए।
बैठक में भुवन साहू, गोपाल साहू, धननुराम, प्रदीप, गारस, सुखराम, दुखुराम धनसिंह मरावी, सुखराम आदि मौजूद थे।