आतंकवाद विरोधी दिवस पर व्यवहार न्यायालय खैरागढ़ में ली गई शपथ



खैरागढ़ 21 मई 2024//आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर आज व्यवहार न्यायालय खैरागढ़ में जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास गुरु प्रसाद देवांगन ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों कोे आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने तथा विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई। अधिकारियों- कर्मचारियों ने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास बनाए रखने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन के मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली शक्तियों से लड़ने की भी शपथ ली।
इस अवसर पर जेएमएफसी श्री देवांगन ने समस्त न्यायालिन अधिकारियों, कर्मचारियों और पीएलव्ही को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का उद्देश्य आम लोगो के कष्टों को सामने लाकर और यह दर्शा कर कि आतंकवाद किस तरह राष्ट्रीय हित के विरुद्ध है, युवाओं को आतंक और हिंसा के रास्ते से दूर करना है। बता दें कि प्रत्येक वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। इस बार आचार संहिता के चलते आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया है। शासकीय कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई है।
सभी शासकीय कार्यालय में इस बार कर्मचारियों ने आतंकवाद के खिलाफ शपथ ली।
यह ली शपथ
“हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवम सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं और निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर सामना करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते है।”
उक्त शपथ कार्यक्रम में, धनंजय शेवलेकर, पीएलवी गोलूदास साहू,लखन बघेल, शिशिर झा, पीतांबर कश्यप, रोहित साहू, पूजा बनसोड, भुनेश्वर, अमरनाथ योगी, महेंद्र, मनीष आदि समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थे।