6 जुलाई सेऑफलाइन मोड होगी नर्सिंग की परीक्षा, आयुष विश्वविद्यालय ने जारी किया गाइडलाइन, देखें पूरा शेड्यूल


रायपुर : नर्सिंग स्टूडेंट्स की परीक्षा अब 6 जूलाई से शुरू होगी। पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने सोमवार शाम परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। इसके साथ ही कुलसचिव ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर परीक्षा के लिए गाइडलाइन भी जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक 6 जुलाई से ऑफ लाइन मोड में दो पालियों में होगी। परीक्षा कक्ष में शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। सभी को हाथ सैनिटाइज करना और मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
दो साल से रुकी परीक्षा को ऑनलाइन कराने के लिए नर्सिंग विद्यार्थियों ने दो दिन पहले ही राजधानी में प्रदर्शन किया था। नर्सिंग कॉलेजों के विद्यार्थी परीक्षा को ऑनलाइन कराने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था, जब पढ़ाई ऑनलाइन कराई गई तो परीक्षा कराने में क्या दिक्कत है। बताया जा रहा है कि नर्सिंग पाठ्यक्रमों की प्रायोगिक परीक्षाएं पहले ही कराई जा चुकी हैं। बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की कुछ कक्षाओं में प्रायोगिक परीक्षाएं होनी है। इन्हें लिखित परीक्षा से पहले कराने के निर्देश दिए गए हैं।




