राजीव गांधी जयंती के अवसर पर गुंझेटा के स्कूली बच्चों ने निकाली सद्भावना दिवस रैली

राजीव गांधी जयंती के अवसर पर गुंझेटा के स्कूली बच्चों ने निकाली सद्भावना दिवस रैली
AP न्यूज़ पंडरिया कुंडा :
कुंडा- संकुल कुंडा, विकासखंड पंडरिया के शासकीय प्राथमिक शाला गुंझेटा में 20 अगस्त को रैली निकालकर सद्भावना प्रतिज्ञा लिया गया । शिक्षक भरत डोरे में बताया की पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी 21वीं सदी के सशक्त भारत की नींव रखने वाले, सूचना एवं कम्प्यूटर क्रान्ति के जनक माने जाते हैं। परिणामस्वरूप आज भारत के तमाम युवाओं के सपनों को पूरा करने में ये क्रांतियां मद्दगार साबित हुई है । प्रधान पाठक शैल सोयाम के द्वारा देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव जी के 78वीं जयंती के अवसर पर जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों को भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने एवं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार का मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यम से सुलझाने हेतु प्रतिज्ञा दिलाया गया।इस अवसर पर शिक्षिका मनीषा ,राहुल चंद्राकर स्कूली छात्र-छात्राएं सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।