ChhattisgarhKabirdham

बोड़ला ब्लॉक में बिजली की व्यवस्था नही सुधरी तो विद्युत विभाग का करेंगे घेराव – जोगी कांग्रेस

बोड़ला ब्लॉक में बिजली की व्यवस्था नही सुधरी तो विद्युत विभाग का करेंगे घेराव – जोगी कांग्रेस

बिजली बिल तो हाफ नही हुआ लेकिन बिजली साफ हो गया – सुनील केशरवानी

बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान जोगी कांग्रेस ने दिया आवेदन

बिजली कार्यालय का कंट्रोल नम्बर भी बिजली की तरह चालू बंद हो जाता है – वसीम सिद्क्की

बोड़ला। नगर बोड़ला में जोगी कांग्रेस द्वारा बिजली कटौती के सम्बंध में सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर परेशानियों को दूर करने के लिए चर्चा किया गया।

जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि नगर पंचायत बोड़ला एवम ग्रामीण वनांचल क्षेत्र में किसी भी समय कभी भी बिना सूचना के बिजली बंद हो जाती है अब ऐसा प्रतीत होंने लग गया है कि यहां पूर्व की भांति अघोषित बिजली कटौती हो रही है।

बिजली कटौती कि वजह से बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है विशेषकर गांव और वनक्षेत्र में जीवन जीने वाले वासियों को हमेशा खतरनाक जीव जंतु से खतरा बना रहता है । एक तरफ कांग्रेस की सरकार चुनाव से पहले बिजली बिल हाफ की बात कही थी लेकिन यहां तो बिजली बिल के हाफ की जगह बिजली ही साफ है ।

जोगी कांग्रेस बोड़ला शहर अध्यक्ष वसीम सिद्क्की ने कहा कि बिजली विभाग मानसून पूर्व मेंटेनेंस के नाम पर दिन भर अलग अलग छेत्र(फीडर) में बिजली बन्द रख कर मेंटेनेंस करना बताती है लेकिन जैसे ही बरसात का मौसम आता है बिजली बार बार बंद होते रहती है। यहां का जो कंट्रोल नम्बर है वो कभी चालू कभी बंद बिजली की आंख मिचौली की तरह है । यदि व्यवस्था दुरस्त नही किया गया तो आने वाले दिनों में जोगी कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी । बोड़ला के आस पास ग्रामीण छेत्र हो वनांचल छेत्र में तो कई कई दिनों तक बिजली बन्द की शिकायत आती रहती है ब्लाक मुख्यालय एवम नगर पंचायत बोड़ला में भी कभी भी बिजली बन्द हो जाती है।

इस बीच अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दलीचंद ओगरे,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गणेशपात्रे,ब्लाक अध्यक्ष बिहारी पटेल,जे.डी. मानिकपुरी वचन दास मानिकपुरी,अनिल निर्मलकर,नेतराम यादव ,गोविंद यादव,सौरभ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page