ChhattisgarhKabirdham

प्राथमिक शिक्षकों को  ब्लेंडेड मोड में नई शिक्षा नीति के तहत एफ एल एन का दिया जा रहा प्रशिक्षण*

पंडरिया – राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशन में  राज्य कोर ग्रुप एफ एल एन प्रकोष्ठ, लैंग्वेज एण्ड लर्निंग फाउण्डेशन तथा रुम टू रीड के साझा प्रयास से पुरे राज्य के 70000 से अधिक प्राथमिक शाला के शिक्षकों को एक साथ विभिन्न चरणों में ब्लैण्डेड मोड में फाउण्डेशनल लिटृरेसी एण्ड न्यूमरेसी का प्रशिक्षण  दिया जा रहा है।

जिसमें कबीरधाम के विकास खंड पंडरिया में डीईओ, डीएमसी, एवं डाईट कबीरधाम, बीईओ, बीआरसी, बीआरपी के सहयोग एवं मार्गदर्शन में  समस्त संकुलों के प्राथमिक शाला के शिक्षकों को 3 ज़ोन- पंडरिया (स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पण्डरिया), कुंडा(शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पेण्ड्रीकला), कुई (शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पण्डरिया) में विभाजित कर 5 दिवसीय आनलाईन प्रशिक्षण पूर्ण करते हुए 4 दिवसीय आफलाईन ब्लेंडेड मोड प्रशिक्षण 4 चरण में आयोजित है। जिसमें पण्डरिया विकास खंड के 824 प्राथमिक शिक्षक, प्रधान पाठक शामिल हैं। इस प्रशिक्षण में 3 से 8 वर्ष तक के बच्चो को नई शिक्षा नीति 2020, निपुण भारत अभियान 2021 एवं एनसीएफ की रुपरेखा 2022 के संदर्भ में बुनियादी भाषा तथा संख्यात्मकता में निपुणता लाने प्रयास किया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1 से 3 व 4 से 5 में  अध्यापन कराने शिक्षकों को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशिक्षक समूह  उत्तम लॉयल , काशी राम गोयल, भागीरथी चंद्राकर, मोहन शर्मा ,धर्मराज साहू , देवलाल साहू, सुरेंद्र नेताम, निर्मल पात्रे, विक्रम जांगड़े  आदि शिक्षक डी आर जी की भूमिका का निर्वहन करते हुए प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान राज्य  स्रोत ग्रुप के सदस्य एसआरजी-  विषय विशेषज्ञ शिक्षक- शिवकुमार बंजारे, लक्ष्मण बांधेकर, कमलेश लांझे, के. डिण्डोरे, श्रवण रजक, मनोज साहू, डाईट महाराजपुर कबीरधाम से एफएलएन  प्रभारी आर. के. पाण्डेय द्वारा जिला स्तर पर उपस्थिति एवम मानिटरिंग की जा रही है।

साथ ही  भौतिक रूप से मानिटरिंग करते हुए प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर जोर देते हुए  प्रशिक्षणार्थियों का डाऊट क्लीयर कर मुख्य बिन्दुओं पर फोकस करते हुए प्रत्येक जोन में सेशन भी लिया जा रहा है। राज्य स्तर से जिला नोडल सुनील एवम मिलिंद चंद्रा, जिला स्तर से डीईओ वाय. साहू , सहायक संचालक यू. आर. चंद्राकर , एम. के. गुप्ता, डीएमसी विनोद श्रीवास्तव, जिला एपीसी आर. के. चंद्रवंशी  जिला FLN प्रकोष्ठ प्रभारी रामकुमार पांडेय, बीईओ जी. पी. बनर्जी, बीआरसी अर्जुन चंद्रवंशी, बीआरपी एवं जोन के संकुल समन्वयक समस्त अधिकारियों द्वारा सभी ज़ोन में भौतिक रूप से तथा आनलाईन प्रशिक्षण की गुणवत्ता तथा गतिविधियों का गहन मानिटरिंग करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सहयोग दिया जा रहा है। प्रत्येक जोन में आवश्यक सहयोग हेतु  पण्डरिया में दीपक ठाकुर, कुण्डा मे विष्णु चंद्राकर, कुई  में रघुनंदन गुप्ता तीनों शैक्षिक समन्वयक को  प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page