दुःख की घड़ी मे प्रदेश महामंत्री ने होली मिलन समारोह एवं किसान महापंचायत कार्यक्रम को किया स्थगित
AP न्यूज़ पंडरिया
पंडरिया / प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी पंडरिया विधानसभा क्षेत्र का विगत कई वर्षो से लगातार दौरा कर लोगों से जनसम्पर्क कर रहे हैँ।कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दुःख सुख मे लगातार शामिल होते आ रहे हैँ।इसी कड़ी मे श्री तिवारी द्वारा पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के रामपुर (ठाठापुर) ब्लॉक के कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिये पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 21 मार्च को ग्राम रणवीर पुर मे होली मिलन समारोह का आयोजन तय किया गया था तथा इसी तरह पंडरिया ब्लॉक के ग्राम डोंगरिया मे किसान महापंचायत कार्यक्रम तय हुआ था,जिसमे छत्तीसगढ़ शासन के कद्दावर मंत्री व कबीरधाम जिला के प्रभारी मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव, श्री मोहम्मद अकबर सहित आधा दर्जन निगम, मंडल,आयोग व बैंक के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त नेता शामिल होने की सहमति दे चुके थे और तिथि भी तय हो चुका था परन्तु छत्तीसगढ़ शासन के वन,पर्यावरण एवं आवास व परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर की माता श्री के दुःखद निधन के कारण उक्त दोनों कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया।
उक्त दोनो ही कार्यक्रमों के आयोजक श्री तिवारी ने बताया कि इस दुःख कि घड़ी मे होली मिलन जिसमे नाचगाना,रंग गुलाल की मस्ती रहता है,इसलिये इस कार्यक्रम को रद्द किया गया है और किसान महापंचायत कार्यक्रम को स्थगित किया गया है और श्री सिंहदेव व श्री अकबर भाई एवं अन्य नेताओं से चर्चाकर उनकी सहमति से प्राप्त तिथि को ग्राम डोंगरिया मे किया जायेगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री तिवारी ने बताया कि इस शोक व दुःख की घड़ी मे हम सब कवर्धा जिले के कांग्रेस जन अकबर भाई के साथ हैँ । शोक की अवधि समाप्त होने पर उनके सहमति व राय से कार्यक्रम आयोजन का समय तय किया जायेगा।