राजनांदगांव : कलेक्टर ने कोविड-19 की रोकथाम एवं प्रोटोकॉल का पालन करने के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक

शादी, रैली, सांस्कृतिक आयोजन या अन्य कार्यक्रमों के लिए अनुमति लेना अनिवार्य : प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों पर होगी दण्डात्मक कार्रवाई

राजनांदगांव : कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कोविड-19 के रोकथाम और प्रोटोकॉल का पालन करने के संबंध में पुलिस प्रशासन, नगर निगम तथा राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के केस बढ़े हैं। राजनांदगांव जिला महाराष्ट्र सीमा से लगा हुआ है। इसलिए यहां अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने सीमा क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में कोविड-19 के केस कम हुए थे। लेकिन लापरवाही के कारण केस में वृद्धि हो रही है। दुकानों तथा बाजारों में अधिक भीड़ की स्थिति होती है और मास्क नहीं लगाया जा रहा है। कलेक्टर श्री वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन दुकानदारों द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है उन पर चालानी कार्रवाई करें। घर से बाहर बिना मास्क के निकलने पर अर्थ दण्ड की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी चौक-चौराहों पर जांच करें। शासन द्वारा कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए निर्देश जारी किया गया है, इसका पालन किया जाए। दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का कान्टेक्ट टे्रसिंग कर निगरानी रखी जाए। रेल्वे स्टेशन, ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय निकाय में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। कोविड-19 के संबंध में जागरूकता लाने के लिए नगर निगम आयुक्त को माईकिंग कराने तथा सभी 51 वार्डों में नोडल अधिकारियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वार्डों में जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे समन्वय के साथ कार्य करें और सभी को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक करें। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि शादी, रैली, सांस्कृतिक आयोजन या अन्य कार्यक्रमों के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है। कार्यक्रमों में अधिक भीड़ होने पर अर्थदण्ड लगाने के निर्देश एसडीएम को दिए। शहर आने वाले सभी रास्तों पर चेकिंग पॉईंट लगाकर मास्क नहीं लगाने वालो पर कार्रवाई करने कहा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसका मुख्य कारण कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना का नया रूप और भी खतरनाक है। इससे बचने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल पालन करना, मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग और समय-समय पर हाथों को सेनेटाईज करते रहे। सभी कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारी मास्क जरूर लगाएं तथा कार्यालय में प्रवेश करने से पहले सभी को मास्क लगाना सुनिश्चित करें। सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण दिखाई देने पर जांच जरूर कराएं। उन्होंने कहा कि समय पर कोविड-19 की पहचान होने और इलाज मिलने पर कोरोना को दूर किया जा सकता है। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए लोगों में जागरूकता लाने का कार्य करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम राजनांदगांव श्री मुकेश रावटे, ट्राफिक एसपी श्री गजेन्द्र सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि योजना के अंतर्गत जल्दी कार्य प्रारंभ करें जिससे ग्रामवासियों को अधिकतम लाभ मिल सके। इसके तहत योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित की जाए। बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री एसएन पाण्डेय ने बताया कि जिले में 37 रेट्रोफिटिंग कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें राजनांदगांव-22, डोंगरगांव- 4, चौकी-3, छुरिया-2, खैरागढ़-2, छुईखदान-4 कार्य हो रहे है। 133 एकल ग्रामों की योजना जिसमें डोंगरगांव-3, चौकी-4, मोहला-4, डोंगरगढ़-26, छुरिया-15, खैरागढ़-20, छुईखदान-61 की निविदा आमंत्रण का अनुमोदन किया गया। क्रेडा को शेष 40 सोलर पंप की राशि जारी करने का भी अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही विकासखण्ड राजनांदगांव- 20, डोंगरगांव-5, चौकी-8, खैरागढ़-18, छुईखदान-19, छुरिया-2 जिले के कुल 72 रेट्रोफिटिंग कुल लागत 3286 लाख 62 हजार रूपए एवं विकासखण्ड छुरिया-16, खैरागढ़-4, छुईखदान-2, डोंगरगांव-1 एकल ग्राम कुल लागत 4663 लाख 54 हजार रूपए की योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में क्रेडा को आंबटित सोलर स्थापना के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। क्रेडा के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि कुल 7 कार्य पूर्ण हो चुके है एवं 10 कार्य प्रगतिरत है। वहीं 31 मार्च 2021 तक 67 सोलर स्थापना का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री भरत वर्मा, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एसएन पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सारी सिक्योरिटी तोड़ विराट कोहली से मैदान में मिलने पहुंचा जबरा फैन, पुलिस ने दर्ज किया केस

जब यह जबरा फैन विराट कोहली से मिलने मैदान पर पहुंचा तो कोहली ने उसे दूर रहने को कहा और यह फैन कोहली की बात मानकर वापस स्टैंड्स की ओर चला गया। लेकिन पुलिस ने अब इस फैन के नाम केस दर्ज कर लिया है।

You May Like

You cannot copy content of this page