पंडरिया:देश में पेट्रोल डीजल के बढ़ते मूल्य पर NSUI का धरना प्रदर्शन।

देश में पेट्रोल डीजल के बढ़ते मूल्य पर NSUI का धरना प्रदर्शन।

पंडरिया:देश में निरंतर पेट्रोल डीजल के मूल्य में वृद्धि होने से समाज के सभी वर्ग प्रभावित हुए हैं जिसे देखते हुए आज पंडरिया में NSUI छात्र नेता रवि मानिकपुरी के द्वारा ब्लाक अध्यक्ष नवीन जायसवाल के मार्गदर्शन पर धरना प्रदर्शन किया गया,
मानिकपुरी ने कहा की कोरोना जैसी महामारी से आज हमारा देश जूझ रहा है और इस स्थिति में पेट्रोल डीजल सहित खाद्य वस्तुओं के दरों में वृद्धि होने से आम जनता की कमर टूट गयी है।
केंद्र सरकार आम जनता को राहत देने के बजाय आम लोगो की मुश्किलें बढ़ा रही है।
कोरोना के कारण अभी बहुत से परिवार में रोजगार नही है, जीवन यापन के साधन जुटाने में गरीब तबके के लोग अभी असमर्थ है।
इस बढ़ती हुई महंगाई में श्रमिक दर भी निम्न है सिर्फ वस्तुओं के ही बढ़ रहे हैं दाम।
इस दृष्टि से केंद्र सरकार उद्योगमियों की सरकार हैं गरीबो की नही।
इस धरना प्रदर्शन में पवन मोहले जिला सचिव NSUI कबीरधाम
युवा नेता देव शुक्ला, वैभव ठाकुर, प्रताप ध्रुव, आनंद धुलिया, रामप्रसाद, सुरेश आदि उपस्थित रहे।