NSUI मीडिया प्रभारी विनोद कोशले ने लोगों को फलदार पौधे बांटकर मनाया अपना जन्मदिन

NSUI मीडिया प्रभारी विनोद कोशले ने लोगों को फलदार पौधे बांटकर मनाया अपना जन्मदिन
इस कोरोना महामारी के चलते लोगों को अभी के समय में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए, विनोद कोशले ने अपने जन्मदिन की शुभ अवसर पर, लोगों को एक-एक फलदार पौधे देकर अपील किया की, सब अपने-अपने घरों के बाड़ी में आंगन में एक-एक पेड़ जरूर लगाएं और उन्हें बड़े होते तक अपने बच्चों की तरह देखभाल करें।
ताकि आने वाले समय में हमारे बच्चे को ऐसे ऑक्सीजन की कमी का सामना ना करना पड़े और साथ ही साथ लोगों से अपील भी किया, कि वह पेड़ों को ना कांटे और दूसरों को भी न काटने दे, उन्हें संरक्षण दे। कोशले जी ने बताया कि फलदार पौधे लगाने से हमें ऑक्सीजन की कमी भी पूर्ति होगा और साथ ही साथ हमें ताजे फल भी मिलेगा इसीलिए, मीडिया प्रभारी विनोद कोशले ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर 250 फलदार पौधे लोगों को बाटे। और साथ ही साथ में लोगों से अपील किया, कि वह भी अपने जन्मदिन कुछ इस तरह से मनाएं।