कवर्धा : सावन माह के आखरी सोमवार व राखी के दिन लगने वाले भीड़ को ध्यान में रखते हुवे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओ ने कोविड19 के बचाव हेतू जलेश्वर महादेव डोंगरिया के सभी मंदिरों में सेनिटाइजर दवा का छिड़काव किया व आस पास में फैले गंदगी को साफ सफाई के साथ बिचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया। मंदिर परिसर में आये श्रद्धालुओं ने nsui के इस मुहिम की सराहना भी की तथा इसे समाज सेवा में पुण्य का काम बताया।
nsui के पूर्व जिला अध्यक्ष सददाम खान ने बताया कि सावन माह के अंतिम सोमवार व राखी पर्व होने के कारण मंदिर परिसर व आस पास लोगो का आना जाना रहेगा इस महामारी से बचाव हेतू सम्पूर्ण मंदिर क्षेत्र की साफ सफाई व दवा का छिड़काव किया गया है जिससे आम जन सुरक्षित रहे।
nsui के इस सफाई अभियान में कालेज अध्यक्ष बशित खान, उपाध्यक्ष रमाकांत, सचिव देवव्रत, जतिन पटेल, शहर अध्यक्ष नीलकमल चंद्रवंशी, मीडिया प्रभारी झड़ी राम, अजय यादव, पुष्पेंद्र पटेल, मुकेश पटेल, ओमप्रकाश बर्वे एवं चंदू चंद्रवंशी शामिल थे।