सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक उन्मांद फैला कर शांति भंग करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध NSUI ने की कार्यवाही की मांग


सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक उन्मांद फैला कर शांति भंग करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध NSUI ने की कार्यवाही की मांग
आज दिनांक 06/04/2022 को nsui के द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक एवं साम्प्रदायिक अराजकता फैलाने वालों पर जिला पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की।
कल रात्र दो युवाओ के बीच मोटरसाइकिल चलाने को लेकर आपसी विवाद उत्पन्न हुआ था प्रार्थी के द्वारा शिकायत करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा ततपरता दिखाते हुए आरोपी युवाओ के ऊपर तत्काल कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया और मामले को शांत करवाया गया,
महोदय जी ज्ञात हो कि मामले का पटापेक्ष होने के उपरांत भी एक व्यक्ति द्वारा 9479042713 नम्बर से शहर के विभिन्न ग्रुप जैसे पालिका सरकार एवं सुपर फास्ट कवर्धा जैसे व्हाट्सएप ग्रुप में व्हाट्सएप के माध्यम से आपसी विवाद को भारत पाकिस्तान एवं हिन्दू मुसलमान का रंग देकर धार्मिक उन्मांद फैलाकर अमनप्रिय एवं शांत कवर्धा का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा जिससे भविष्य मे सम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न होने की प्रबल संभावनाएं बन सकती है।
अतः फिर से ऐशी घटना ना घटे जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो उक्त दोषी के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने के लिए nsui जिलाअध्यछ -शितेश चन्द्रवंशी, यूथ इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष-राहुल सिन्हा,प्रदेश संयोजक प्रकाश योगी,आनंद चन्द्रवंशी, सवरभ दुबे, विकाश चन्द्रवंशी, लवलेश चन्द्रवंशी, विवेक, बृजेश, पिंटू सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।


