एनएसयूआई बोड़ला ने उच्च शिक्षा मंत्री और कुलपति के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

एनएसयूआई बोड़ला ने उच्च शिक्षा मंत्री और कुलपति के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
बोड़ला : कोरोना के पुनः बढ़ते प्रकोप को देखते हुवे NSUI बोड़ला द्वारा NSUI ब्लाक उपाध्यक्ष छत्रपाल भारद्वाज के नेतृत्व में अन्य साथियों के द्वारा आज दिनांक 22/03/21 को विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला व नवीन महाविद्यालय झलमला के प्राचार्य पाठक सर के माध्यम से उमेश पटेल शिक्षा मंत्री छ. ग.शासन व कुलपति हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय दुर्ग को ज्ञापन सौपा।

NSUI ब्लाक अध्यक्ष यशवंत कुर्रे ने कहा कि विश्वविद्यालय का आदेश महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्रों को दुविधा में डाल चुका है पूरे वर्ष छात्रों को शिक्षा से वंचित रहना पड़ा है ऑनलाइन पढ़ाई बहुत से कॉलेज में हुवा है और खास रूप में झलमला कॉलेज में छात्र छात्रों ऑनलाइन पढ़ाई से असमर्थ रहे है एशि स्थिति में अगर ऑफलाइन परीक्षा होता है तो छात्र छात्रों में तनाव व मानसिक क्षति पहुच सकता है ,बहुत से कॉलेज में छात्रों को पढ़ने के लिए पुस्तक तक नही दिया गया है
ब्लाक उपाध्यक्ष NSUI बोड़ला छत्रपाल भारद्वाज द्वारा कहा गया कि 12 वी पास छात्र जब महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेता है उसे लेखन प्रक्रिया नही पता रहता है,,छात्र की सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुवे
मंत्री व कुलपति से निवेदन है कि छात्र हितों के और सुरक्षा को केंद्रित करके निर्णय लेवे।