NSUI के कार्यकर्ताओं ने कोविड 19 से बचाव हेतू चलाया जागरूकता अभियान, हाट बाजार में मास्क वितरण कर लोगो को मास्क पहनने हेतु जागरूक किया

कवर्धा : पांडातराई NSUI के द्वारा नगर के बाजार एवं आसपास के ग्रामों में जाकर आम लोगो को कोविड 19 से बचाव के लिए मास्क वितरण किया गया। बाजार बाजार घूमकर लोगों और व्यापारी को मास्क वितरण करके लोगों को अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया और मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया।
NSUI के पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार लोगो को जागरुक करने के लिए हर सप्ताह NSUI के द्वारा लोगों के बीच में जाकर जागरूकता अभियान चलाएगी। इसके लिये अलग-अलग क्षेत्र में टीम बनाई गई है वह टीम लोगो को जागरूक करने हर एक बाजार में इस अभियान को आगे लेकर जायेगी। पांडातराई NSUI के इस अभियान में सददाम खान पूर्व जिला अध्यक्ष NSUI, जिला महासचिव राजेश ठाकुर, कालेज अध्यक्ष बशित खान, नगर अध्यक्ष नीलकमल साहू, उपाध्यक्ष रमाकांत चंद्रवंशी, चंदू चंद्रवंशी, मीडिया प्रभारी झड़ी राम, अजय यादव, जिला नगर सचिव जतिन पटेल, प्रदीप साहू, पुष्पेंद्र पटेल एवं सीटू बंजारे शामिल रहे।