NSUI ने किया सम्पूर्ण नगर में सेनिटाइजर का छिड़काव व लोगो को घर मे रहने कि अपिल

@APNEWSकवर्धा पांडातराई: NSUI ने किया सम्पूर्ण नगर में सेनिटाइजर का छिड़काव व लोगो को घर मे रहने कि अपिलबढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पांडातराई nsui के कार्यकर्तावो ने पूरे नगर पंचायत छेत्र में सेनिटाइजर का छिड़काव किया व आम जन से घर मे ही रहने की अपील की nsui पूर्व जिला अध्यक्ष सददाम खान से मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत पांडातराई के वार्ड नं 11 व 14 में गत दिनों में मिले कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने व अन्य खतरों के अंदाज को लेकर पूरे नगर पंचायत छेत्र में सेनिटाइजर दवा का छिड़काव किया।
आम जन मानस से घर मे रहने की अपील की आम जन ने की nsui के कार्यो की प्रसंसा इस तरह कोरोना महामारी काल मे जन सेवा करते हुवे nsui की इस कार्य को आम जन व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री फिरोज खान ने भी प्रसंसा की व इसी तरह आम जन से भी सहयोग की अपेक्षा करते हुवे बेमतलब के घर से न निकलने की अपील की nsui के इस पहल में पूर्व जिला अध्यक्ष सददाम खान नगर अध्यक्ष नीलकमल साहू सचिव जतीन पटेल कालेज उपाध्यक्ष रमाकांत सचिव देवव्रत चंद्रवंशी चंदू चंद्रवंशी सुभाष चंद्रवंशी गोकुल उपस्थित थे।
कवर्धा AP NEWS विकास सोनी