कवर्धा : सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अफवाह फैलाने वाले के उपर होगा.. अब कड़ी कार्यवाही – दीपेश जांगड़े

कवर्धा : सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अफवाह फैलाने वाले के उपर होगा.. अब कड़ी कार्यवाही – दीपेश जांगड़े
AP न्यूज़ कवर्धा
बेमेतरा में हुए हादसे से कबीरधाम पुलिस अलर्ट है।सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अफवाह फैलाने वाले के उपर होगा अब थाना में मामला दर्ज।इस लिए कुछ भी पोस्ट करने से पहले अवश्य चेक करें की वह खबर सच हैं या अफवाह फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। तो एसे लोगों को ग्रुप में न रखे उन लोगों को ग्रुप से हटा देवें ।
औऱ सभी ग्रुप एडमिन भाइयो से मेरा अपील हैं की ग्रुप में किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाते हुए लोग दिखे तो उनको अफवाह फैलाने के लिए मना करें नहीं माने तो एसे पोस्ट करने वाले व्यक्ति की जानकारी कबीरधाम पुलिस के कंट्रोल रूम के वॉट्सअप नंबर 94791-92499 एवं पुलिस मितान के वॉट्सअप नंबर 94792-54954 अनिवार्य रूप से सुचित करें।..