अब पालको को भी स्कूल आने की जरूरत है – विप्लव साहू

Vishwaraj Tamrakar

खैरागढ़ : शुक्रवार को ग्राम बीजलदेही में कबीर विद्या मंदिर में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू सम्मिलित हुए। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि सभापति विप्लव साहू ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि अब पालको को भी स्कूल आने की जरूरत है, ताकि शिक्षा विभाग की निगरानी और समन्वय स्थापित हो। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए वैज्ञानिक स्वभाव के साथ निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। वार्षिक उत्सव जैसे कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अनुपलाल वर्मा जनपद सदस्य, गनेषु वर्मा जनपद सदस्य प्रतिनिधि, डॉ एस आर वर्मा, डॉ कोमल वर्मा, डॉ ललित वर्मा, डॉ बसंत यादव, डॉ अशोक वर्मा और डॉ संतोष वर्मा ने भी संबोधित किया अध्यक्षता शाला के प्रबंधक डॉ महेंद्र निषाद ने किया। स्कूल प्राचार्य रोहित निर्मलकर ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा, बुजुर्ग और अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कवर्धा:- पिपरिया के सामुदायिक भवन में मंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मंडल पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

पिपरिया के सामुदायिक भवन में मंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मंडल पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। कवर्धा:- पिपरिया मंडल बैठक संपन्न। पिपरिया के सामुदायिक भवन में मंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मंडल पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता विशेष रूप […]

You May Like

You cannot copy content of this page