World
North Korea: कोरोना को लेकर उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग का दावा – एलियंस ने गुब्बारे में भरकर वायरस फेंका

North Korea: किम जोंग ने कहा कि उनके देश में पहला कोरोना केस भी एलियन की वजह से मिला है। उन्होंने कहा कि साउथ कोरिया से जुड़े बॉर्डर से एलियंस ने गुब्बारे में वायरस भरकर फेंका था। इसी के बाद से देश में कोरोना वायरस फैला है।