ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
जीवन ज्योति बीमा योजना से नामिनी को मिला लाभ

कुई-कुकदुर- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा कामठी के शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार धुर्वे द्वारा ग्राम परसेलखार निवासी स्वयं सहायता समूह के सचिव श्रीमती बीरन बाई की आकस्मिक मृत्यु होने पर उसके पति नामिनी दिलीप कुमार धुर्वे को प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना के अंतर्गत रु.दो लाख का चेक प्रदान किया गया जिसमे जनपद पंचायत पंडरिया से NRLM के क्षेत्रीय समन्वयक प्रेम सिंह उइके, PRP श्रीमती टामेश्वरी साहू, FL CRP श्रीमती मुखिया धुर्वे उपस्थित थे । शाखा प्रबंधक द्वारा स्वयं सहायता समूह के कार्यकर्ताओ को बैंकिंग से सम्बंधित विभिन्न ऋण एवं बीमा योजनाओ जैसे PMJJBY.PMSBY. APY आदि के बारे में जानकारी प्रदान किया गया।
