पंडरिया : शहर के एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं, नगर के एटीएम में मवेशियों का कब्जा पढ़े पूरी खबर..
एटीएम में सुरक्षा के लिए कर्मचारी की व्यवस्था नहीं है, कर्मचारी की व्यवस्था ना होने के कारण दरवाजा खुले रहते हैं, जिसके कारण आसपास की मवेशियों अंदर चले जाते हैं और अंदर में गंदगी कर देते हैं| दिन में मवेशियों तो अंदर नहीं जाते लेकिन रात के समय अधिकतर मवेशियों अंदर में ही पाए जाते हैं, जिसे पैसे निकालने जाने वाले व्यक्तियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, एक तरफ देखे तो सुरक्षा के अभाव में चोरी की संभावना बनी रहती है| शहर के लोगों ने पुलिस व संबंधित बैंक से रात के समय एटीएम की सुरक्षा की मांग की है|