
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ :
अध्यक्ष मुस्लिम समाज खैरागढ़ एवं समस्त मुस्मिल शहर खैरागढ़ द्वारा एस.आई.आर. में शहर खैरागढ़ के वार्डों में नाम काटने के फर्जी शिकायतकर्ताओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने एवं वार्डों के मतदाताओं का नाम यथावत रखने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (खैरागढ़) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 73-सौरागढ़ के समक्ष उपस्थित होकर दिनांक 21.01.2026 को आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है। साथ ही निवेदन किया है कि वे जन्म के वर्षों से ही यहाँ निवासरत हैं। ऐसी स्थिति में फर्जी शिकायत के आधार पर हमारा नाम एस.आई.आर. के दौरान न काटा जाये। इसी प्रकार नगर व क्षेत्रवासी नगर पंचायत छुईखदान के कुछ मुस्लिम आवेदकगण के द्वारा भी उक्ताशय का आवेदन तहसीलदार छुईखदान एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष दिनांक 21.01.2026 को प्रस्तुत किया है
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त आवेदन पत्रों के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (खैरागढ़) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 73-खैरागढ़ को अवगत कराया गया है कि नियनानुसार विधानसभा क्षेत्र का कोई भी निर्वाचक किसी अन्य निर्वाचक का मतदाता सूची में नाम शामिल होने के संबंध में दावा/आपत्ति कर सकता है। तथापि उक्त आवेदन को गंभीरता से लिया जावे तथा बिना पर्याप्त आधार एवं सम्यक दस्तावेजी प्रमाण के बिना किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपित न किया जावे। इस संबंध में आवेदनकर्ताओं को भी अवगत करा दिया जावे।



