World
पाकिस्तान में कोई संविधान नहीं, लागू हो शरिया… लोकल तालिबान ‘TTP’ ने पड़ोसी मुल्क को दी खुली धमकी, नहीं काम आएगा ‘इस्लाम’ पर रोना

पाकिस्तान की सरकार चाहती है कि टीटीपी नेतृत्व सेना के खिलाफ हिंसा छोड़े, अपने संगठन को भंग करे और अपने क्षेत्र में लौट आए। पाकिस्तानी मौलवियों ने टीटीपी नेताओं के आगे इस्लाम और कुरान तक का हवाला दिया है।