छ.ग राज्य पर्यटन मण्डल के सदस्य निखिल द्विवेदी एक दिवसीय दौरे पर पहुचे बोड़ला, स्थानीय रेस्ट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने की स्वागत

छ.ग राज्य पर्यटन मण्डल के सदस्य निखिल द्विवेदी एक दिवसीय दौरे पर पहुचे बोड़ला, स्थानीय रेस्ट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने की स्वागत

कवर्धा/ बोड़ला: निखिल द्विवेदी द्वारा स्थानीय कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि छतीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जनकल्याणकारी कार्यो के चलते बहुत कम समय मे ही पूरे देश मे अपनी अलग पहचान बनाई है। आज भूपेश बघेल का डंका पूरे भारत मे बज रहा है नरवा गरवा घुरवा बॉडी जैसी योजना से जमीन से जुड़े स्थानीय लोगो को लाभ मिल रहा है, समर्थन मूल्य में 2500 क्विंटल में धान पूरे देश मे सिर्फ छत्तीसगढ़ में खरीदी जाती है,किसानों के उन्नति के लिए हमारी सरकार ने अरबो रुपये के लागत से स्टाप डेम व चेक डेम पक्की नहर नाली का निर्माण किया जा रहा है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामचरण साहू, बंटी खान प्रदेश सचिव एनएसयूआई दीपक मागरे एल्डरमेन पुरन मानिकपुरी पार्षद प्रतिनिधि राकेश यादव पार्षद हरिप्रसाद बंजारे सुशील पटेल प्रमोद यादव ब्लाक अध्यक्ष एनएसयूआई यसवंत कुर्रे छत्रपाल भारद्वाज रूपेंद्र मानिकपुरी इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।