रायपुर से कवर्धा न्यूज पेपर लेकर निकली गाड़ी में लगी आग, गाड़ी सहित न्यूज पेपर ख़ाक


बेमेतरा। रायपुर से कबीरधाम के लिए न्यूज पेपर लेकर निकले छोटा हाथी वाहन में बेमेतरा के प्रताप चौक में आग लगने से गाड़ी सहित अखबार जलकर खाख हो गई। ड्राइवर प्रमोद वर्मा रोज की तरह बड़ी संख्या में अखबार लेकर रायपुर से निकला था। सुबह लगभग साढ़े तीन बजे प्रताप चौक बेमेतरा पहुंचे। न्यूज पेपर अनलोड करने के बाद ड्राइवर ने प्रताप चौक पहुँचकर देखा तो वाहन पूरी तरह से जल रहा था।

वहीं फायर ब्रिगेड की वाहन घंटों देर बाद पहुंची तब तक वाहन व न्यूज पेपर जलकर राख हो गया था। इस घटना की शिकायत वाहन मालिक द्वारा बेमेतरा सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया है। वाहन में बेमेतरा, नवागढ़, कबीरधाम सहित आसपास के क्षेत्र के लिए न्यूज पेपर थे। वाहन में आग लगने का कारण का पता किया जा रहा है। ऐसी आशंका जताई जा रही हैं कि वाहन में लगे बैटरी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।