ग्राम बोडतरा में धोबी समाज जिला बेमेतरा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी का हुआ जोरदार स्वागत

ग्राम बोडतरा में धोबी समाज जिला बेमेतरा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी का हुआ जोरदार स्वागत

AP न्यूज़ बेमेतरा जिला धोबी समाज के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अनिल रजक बेमेतरा , जिला महासचिव राजेंद्र निर्मलकर साजा एवं जिला कोषाध्यक्ष ठाकुर राम निर्मलकर देवरबीजा का प्रथम आगमन बीजागोड राज के वार्षिक सम्मेलन बोड़तरा में प्रतीक चिन्ह एवं गमछा नारियल पुष्प मालाएं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर साथ में धोबी समाज प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रामकुमार निर्मलकर , जिला युवा अध्यक्ष तारकेश्वर रजक ,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती कविता रजक मोहगांव आई टी सेल जिला अध्यक्ष हरि निर्मलकर जी, देवरबीजा राज कोषाध्यक्ष विष्णु निर्मलकर बेमेतरा , जिला युवा उपाध्यक्ष परमानंद रजक , शांन्ता निर्मलकर साजा, सरिता निर्मलकर जांता, लक्ष्मी निर्मलकर बीजागोड ,एवं अनेक सामाजिक सदस्यों द्वारा पदाधिकारियों का ग्राम बोड़तरा में जोरदार स्वागत किया गया।
बीजागोडराज के अध्यक्ष रामगोपाल रजक, राज सचिव दुलार निर्मलकर, रोमन निर्मलकर, रामनाथ रजक, संयोजक धनेश रजक मंच संचालक , राम जी रजक , सोनू निर्मलकर ,लीलाधर निर्मलकर चपरासी.कमलेश निर्मलकर ,साथ ही साथ राज में महिला पदाधिकारियों का गठन किया गया और युवा संगठन का भी गठन हुआ है
सामाजिक सदस्यों के द्वारा जिला पदाधिकारी से सामाजिक नियमावली पर अनेक चर्चाएं हुई छोटा राज होने के बाद भी बहुत अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिससे अन्य राज को सिख लेने की आवश्यकता होगी ऐसा लगता है आने वाले समय में जिला से सम्बन्धित कार्य सरल हो इस कारण जिला नियम अनुसार जिले के पदाधिकारी हर राज में वार्षिक आयोजित कार्यक्रम सम्मिलित होना जरूरी है ऐसा संकेत दिए गए.
कार्यक्रम में अनेक स्वजातिय बंधुओं शामिल थे। उक्त जानकारी आई टी सेल जिला अध्यक्ष हरि निर्मलकर ने दी.