मां नर्मदा मंदिर, नर्मदा (गंडई )में सहायक शिक्षक फेडरेशन छुई खदान का नववर्ष मिलन समारोह एवं समीक्षा बैठक सम्पन्न

गंडई/ छुईखदान : –छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई छुई खदान जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ का नववर्ष मिलन समारोह एवं समीक्षा बैठक कोरोणा लॉक डाउन की नियमों का पालन करते हुए संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारीयों का सम्मान मोमेटो एवं प्रतीक चिह्न से किया गया।इस कार्यक्रम में ब्लाक के पदाधिकारियों के अलावा आम सहायक शिक्षक साथियों ने भाग लिया ।सभी को धैर्य के साथ एकता बनाएं रखने का निवेदन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा और अध्यक्षता प्रांतीय प्रवक्ता बसंत कौशिक जी रहे।विशेष अतिथि के रूप में कार्यकारिणी अध्यक्ष सी डी भट्ट,राजनांदगांव ब्लाक अध्यक्ष रोशन साहू, मिलन साहू,श्रीमती खिलेश्वरी शांडिल्य प्रांतीय पदाधिकारी,खैरागढ़ ब्लाक से जिला सचिव श्री रामलाल साहू,कवर्धा से अजाक्स के जिरधन नवरंग जिला अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना से किया।अतिथियों का स्वागत ब्लाक अध्यक्ष कौशल श्रीवास्तव,जिला प्रतिनिधि गांधी राम साहू,श्री दोदेश्वर चंदेल, शिवचरन वर्मा श्री भिखेंद्र जंघेल,श्री राजकुमार मसखरे, रामाधीन रजक, जी. डी. भारती,ने फूल मालाओं से किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अपने उद्बोधन में ब्लॉक अध्यक्ष श्री कौशल श्रीवास्तव ने संगठनात्मक चर्चा करते हुए 18 दिन के हड़ताल को महाभारत की संज्ञा देते हुए कहा कि निश्चित रूप से हम सभी की जीत होगी वेतन विसंगति दूर होगा अपने समस्या,सुझाव प्रांतीय पदाधिकारीयों के सामने रखा और भविष्य में एक दूसरे का सहयोग करते हुए कंधे से कन्धा मिलाकर चलना स्वीकार किया ।इस कलयुग में संगठन शक्ति से ही हम अपनी लड़ाई लड़ सकते हैं।उसके लिए कार्यकर्ता,पधाधिकारी आम सहायक शिक्षक सबको एक साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।
तभी हम चाहे व्यक्तिगत समस्या,ब्लाक की समस्या जिला या प्रांत की समस्याओं से लड़ सकते हैं।आज शासन प्रशासन संख्याबल के आधार पर अपना निर्णय करता है।इसके लिए सभी संगठित होकर रहना होगा।
प्रांतीय प्रवक्ता बसंत कौशिक ने कहा कि शासन को हमारी बातों को मानना ही होगा हम अपनी मांग को लेकर शासन के समक्ष एक बार फिर चलेंगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सचिव राम लाल साहू ने कहा कि हम सबको एकता बनाए रखने की आवश्यकता है इसी कड़ी में कार्यकारी अध्यक्ष श्री सीडी भट्ट ने अपने उद्बोधन में सब को धैर्य रखने का और साथ चलने का विचार रखा अंत में हमारे प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा जी अपने उद्बोधन में सभी साथियों को आश्वस्त किया कि हम वेतन विसंगति को दूर करने के जीत के समक्ष हैं निश्चित रूप से जीत हमारी होगी आप सबका सहयोग बना रहे और आने वाला सहायक शिक्षकों का होगा शासन को हमारी बात मानना होगा नव वर्ष मिलन एवं समीक्षा बैठक में विकासखंड छुई खदान के प्रमुख रूप से सीता साहू ,राजेश्वरी जंघेल, राजकुमारी भारती, संजीव धुर्वे , ब्लॉक उपाध्याय रामाधीन रजक , कोषाध्यक्ष नीलाम चतुर्वेदी,कृपाल सिंह मरकाम, विनय कुमार सोनवानी, दुर्गेश कुमार साहू, शिव चरण वर्मा, दूधेश्वर चंदेल लालाराम मेरावी कमल बंसोर राजकुमार कुर्रे , राम सिंह यादव, लोमस पटेल ,महेश वर्मा ,बीसी साहू , नंदकुमार जंधेल,अतुल मंडावी पुर्णेश वैष्णव , शिव श्रीवास्तव, बालकृष्ण पटेल, कमलेश चंदेल, कन्हैया जघेल, सतीश पांडे, उमेश साहू,ओमप्रकाश वर्मा, दीपक मिश्रा, ईश्वर देवांगन , मुरली वर्मा अरूण कोशे प्रदीप राजपूत, होरी लाल अहिरवार महेन्द्र चौरे कुशल धुर्वे, एवं विकासखंड छुई खदान के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे संचालन शिवचरन खुसरो एवं आभार व्यक्त दोदेश्वर चंदेल द्वारा किया गया यह जानकारी जिला प्रवक्ता तुलेश्वर सेन के द्वारा दिया गया धन्यवाद सहायक शिक्षक फेडरेशन छुई खदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वनांचल साल्हेवारा में भी कोरोना की दस्तक,मचा हड़कंपपुलिस थाना साल्हेवारा पुलिस स्टाफ में चार जवान कोरोना पाजिटिव सभी स्टाफ जांच कराने पहुंचा अस्पताल निगेटिव जवानों को कोरोना का बूस्टर डोज लगाया गया।

साल्हेवारा – वनांचल ग्राम पंचायत साल्हेवारा में उस समय हड़कम्प मच गया जब अस्पताल में हल्का बुखार व सर्दी होने व चक्कर आने को लेकर एक जवान इलाज कराने अस्पताल पहुंचा व डॉ को इस जानकारी के साथ कोरोना जांच कराई व कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उन्हें साथ […]

You May Like

You cannot copy content of this page