ग्राम पंचायत साल्हेवारा में हुआ नवीन राशन कार्ड का वितरण ,



रिपोर्ट,,,ओमकेश पांडेय ग्राम साल्हेवारा जिला के,सी,जी,छत्तीसगढ़
BPL हितग्राहियों को मिलेगा निशुल्क राशन
साल्हेवारा के ग्राम पंचायत में हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड का वितरण किया गया। साल्हेवारा सरपंच संतोष नामदेव,सचिव,कृष्ण सोनी, उप सरपंच मनोज अग्रवाल ने हितग्राहियों को उनका नया राशन कार्ड सौंपा। ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ में भाजपा का सरकार आने के बाद राशन कार्ड का नवीनीकरण कराया गया। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार ने BPL हितग्राहियों के लिए 5 साल तक राशन निशुल्क कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना के अनुसार हितग्राहियों को फोर्टिफाईड (आयरन, फोलिक एसिड, विटामीन B12 युक्त) चावल वितरण किया जाना है, जिसका उद्देश्य हितग्राहियों में एनीमिया और अन्य पोषक तत्वों की कमी को दूर करना है। हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर प्रमुख रूप से अनुज साहू भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष साल्हेवारा, पत्रकार ओमकेश पांडेय ,ओमकार अग्रवाल, मेला वर्मा,चंदू मरकाम, आदि पंचगण उपस्थित रहे।