थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0 महिलाओ को शोषण से बचाने लोहारा पुलिस की नई पहल – चुप नही रहेंगे अभियान का प्रारंभ

कवर्धा, सहसपुर लोहरा :- घरेलु हिंसा एंव अन्य शोषण के शिकार महिलाये फोन के माध्यम से कर सकेंगी अब शिकायत
महिलाओ को न्याय दिलाने प्राप्त शिकायत पर की जावेगी त्वरित कार्यवाहीवर्तमान कोविड -19 वैश्विक महामारी से उतपन्न परिस्थितीयो के कारण महिलाओ के प्रति अपराध बढे है खासकर घरेलु हिंसा के अपराधो मे वृध्दि परिलक्षित हुई है महिलाये विभिन्न प्रकार के शोषण का शिकार होती है परंतु समाजिक भय परम्परा के कारण विरोध नही करती चुप रहती है जिससे अपराधियो को बढावा मिलता है कई बार शोषण महिलाओ की सहन शक्ति से बाहर हो जाने पर भी महिलाये थाना आकर सुचना नही देती जिससे कानुन भी उन्हे सहायता नही कर पाता ऐसे ही महिलाओ को शोषण से मुक्त कराने एंव न्याय दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम के दिशा निर्देश पर थाना स0 लोहारा पुलिस द्वारा एक नई पहल करते हुए चुप नही रहेगे अभियान प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत महिलाये अपने साथ हुए अन्याय शोषण एंव प्रताडना की जानकारी घर से ही फोन एंव व्हाटसप के माध्यम से दे सकेंगे प्राप्त शिकायत पर तत्काल दोषी के विरूध्द कठोर कानुनी कार्यवाही की जावेगी इसके लिए थाना द्वारा व्हाटसप नम्बर एंव फोन नम्बर जारी किया गया है जिसके माध्यम से महिलाये अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है जिसका लोहारा पुलिस त्वरित कार्यवाही कर पीडित महिला को न्याय एंव सुरक्षा उपलबध करायेंगे उक्त अभियान का प्रचार प्रसार एंव अधिक से अधिक महिलाओ को जागरूक करने बैनर पोस्टर थाना क्षेत्र एंव दुर्गा पंडालो मे चस्पा कर महिलाओ को प्रेरित किया जा रहा है