AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF
खैरागढ़, 02 दिसंबर 2024//
जिले के प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ के वाणिज्य और श्रम उद्योग एवं श्रम विभाग मंत्री लखन लाल देवांगन की अनुशांसानुसार कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा द्वारा जिले के शासकीय महाविद्यालयों में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पद पर नई नियुक्तियां की गई है। जिसमें विवेक गुप्ता खैरागढ़ को रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़, कुमारी मोनिका रजक खैरागढ़ को नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय खैरागढ़, दिनेश ठाकुर डुमरडीह को नवीन शासकीय महाविद्यालय ठेलकड़ीह, राजेन्द्र ताम्रकार बाजार अतरिया को नवीन शासकीय महाविद्यालय बाजार अतरिया, महेश नारकर छुईखदान को वीरांगना अवंती बाई शासकीय महाविद्यालय छुईखदान, यतीश कुंजाम छुईखदान को स्व श्री देवी प्रसाद जी चौबे शासकीय महाविद्यालय गंडई, महेन्द्र यादव रामपुर को रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय साल्हेवारा और जय प्रकाश साहू करमतरा को नवीन शासकीय महाविद्यालय जालबांधा के जनभागीदारी अध्यक्ष पद नियुक्ति मिली है।
………………………