ChhattisgarhKabirdham

न सूट-बुट न जैकेट न कोई दिखावा बस सपेद रंग की शर्ट और एक काला पेंट अपनी सादगी सादा सिंपल पर्सनालिटी से आज सभी के दिलो में जगह बनाये हुए है – गोरेलाल चंद्रवंशी

कैबिनेट मंत्री मो.अकबर का तीन वर्ष का कार्यकाल बेमिसाल।

विधायक कवर्धा व कैबिनेट मंत्री मो.अकबर भाई इन तीन साल के कार्यकाल में कवर्धा को 13 साल आगे ले आये।मो.अकबर भाई की विशेषता हर धर्म की सम्मान करना एवं सौहार्द की भावना रखना-गोरेलाल चंद्रवंशी

न सूट-बुट न जैकेट न कोई दिखावा बस सपेद रंग की शर्ट और एक काला पेंट अपनी सादगी सादा सिंपल पर्सनालिटी से आज सभी के दिलो में जगह बनाये हुए है – गोरेलाल चंद्रवंशी

कवर्धा बोड़ला / 17 दिसम्बर 2021 को छ.ग.राज्य के भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की कार्यकाल 17 दिसम्बर को 2021 को सफल 3 वर्ष पूर्ण करने जा रही निश्चित ही इन तीन वर्षों में छ.ग.राज्य ने चमुखी विकास की है।और विकास की ओर अग्रसर है
वही कवर्धा के लोकप्रिय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री मो अकबर विधायक निर्वाचित होने के बाद अपने कर्म क्षेत्र कवर्धा विधान सभा क्षेत्र में सघन दौरा एवं जनसंपर्क कर विकास कार्यो की स्वीकृति का शाखानंद किया।
कैबिनेट मंत्री मो.अकबर की जीवनी पर एक नजर
श्री मो.अकबर भाई का जन्म 24 अगस्त 1956 रायपुर छ.ग.में हुआ पिता मो.रसीद पत्नी श्रीमति यास्मीन बानो अकबर भाई के एक पुत्र श्रीं मो.अरशद एवं एक पुत्री है श्री मो.अकबर भाई बी.काम की शिक्षा प्राप्त किये है

पुरुस्कार– श्री मो.अकबर भाई को सद्भावना पुरुस्कार एवं उत्कृष्ट विधायक से सम्मानित किया जा चुका है
सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम एवं राजनीतिक सफर
1978 से 1979 तक अध्यक्ष कुसुमताई दाबके विधि महाविधालय रायपुर
1979 से 1980 तक अध्यक्ष छात्र संघ दुर्गा महाविद्यालय रायपुर 1985 में अध्यक्ष कृषि उपज मंडी रायपुर 1988 में अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस सेवादल रायपुर 1989 से 90 तक प्रदेश महामंत्री मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस 1998 प्रथम बार विधानसभा सदस्य निवार्चित तदान्तर 2003,2008 एवं 2018 चतुर्थ बार निर्वाचित 2000 में राज्यमंत्री छ.ग.शासन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग 2001 सदस्य अखिलभारतीय कांग्रेस कमेटी,अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम 2003 अध्यक्ष सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर 2004 से 2005 तक सदस्य नियम समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा 2004 से 2006 तक सदस्य सरकारी उपक्रमों सबंध समिति नियम समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा 2006 से 2007 तक सदस्य महिलाओं व बालको के कल्याण सबंधी समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा 2007 से 2008 तक सदस्य सदस्य सुविधा एवं सम्मान समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा 2007 से 2009 तक सदस्य विशेषाधिकार समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा 2008 से 2009 तक सदस्य पुस्तकालय समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा 2006 से 2010 तक सदस्य प्रश्न एवं संदर्भ समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा 2009 से 2011 तक सदस्य लोक लेखा समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा 2012 से 2013 तक सदस्य लोक लेखा समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा 2009 से 2014 तक सदस्य कार्य मंत्रणा समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा 2013 से 2014 तक प्राक्कलन समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा 2018 से 19 तक मंत्री छत्तीसगढ़ शासन वन,परिवहन,आवास,पर्यावरण,खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण 2019 मंत्री छत्तीसगढ़ शासन वन परिवहन आवास एवं पर्यावरण 2019 से 2021 सदस्य कार्य मंत्रणा समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा
आज हम बात कर रहे छत्तीसगढ़ के सरल सहज मिलनसार मृदभाषी व विकासपुरुष व्यक्ति की याने मो.अकबर की मो.अकबर पिछले 25 सालों से कवर्धा जिले में राजनीति कर रहे है वो 1993 से विधानसभा चुनाव लड़ रहे इस दौरान उन्होंने चार बार जीत का स्वाद चखा जबकि दो बार हार का सामना करना पड़ा है वही 2018 के चुनाव में कवर्धा सीट से अभी तक सर्वाधिक वोटों सड़ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले पहले व्यक्ति है कवर्धा विधानसभा क्षेत्र क्र.72 में कुल मतदाता 291821 कुल मतदान 240739 मतदान की प्रतिशत 82%50 जिसमे मो अकबर को 136320 /56.63% मतदान प्राप्त हुआ कैबिनेट मंत्री मो अकबर ने 2018 के चुनाव में 59 हजार 284 मतों की भारी अंतर से जीत दर्ज कर एक नया इतिहास रच दिया
विकास कार्यो के शाखानंद किया जो अभी तक अनवरत जारी कवर्धा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामो में तीन वर्षों में करोड़ो रु की विकास कार्यो की स्वीकृति मो अकबर के नेतृत्व में मिली है अपने कार्यकाल के सफल तीन वर्ष पूर्ण होने पर कैबिनेट मंत्री मो.अकबर ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का अच्छी तरह से निराकरण एवं उनकी मांगें पूरी हो इस उद्देश्य से कवर्धा के जनता ने मुझे अपना कार्य करवाने के लिए एक माध्यम के Iरूप में मुझे विधायक/सेवक/ के रूप में चुना है हमारा ये दायित्व है कि हम हमेशा जनता की कामो के लिए उपबल्ब्ध रहे उन्होंने कहा जनता के आशीर्वाद से ही मैं एक विधायक के रूप में काम कर रहा हूं मैंने अपना पूरा निष्ठा व समर्पण भावना से जनता के लिए काम किया और हमेशा करता रहूंगा यही मेरा पहला प्राथमिकता है हमने पिछले तीन वर्षो में कवर्धा विधानसभा में विकास के कई कीर्तिमान स्थापित किये है बीते कई दशकों में जनता की जो मांगे पूरी नही हो पाई उसे हमने पूरा करने का प्रयास किया और आगे भी विकास की इस क्रम को हम निरंतर जारी रखेंगे और प्रदेश सहित कवर्धा विधानसभा क्षेत्र की समग्र विकास की मंशा को पूरा करेंगे
विधायक एवं कैबिनेट मंत्री मो.अकबर ने बताया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोकनिर्माण मंत्री ताम्रतध्वज साहू के सहयोग से इस क्षेत्र की विकास में लगा हूं क्षेत्र फल की दृष्टि से बड़ा विधानसभा एवं प्रतिकूल परिस्थिति होने के बावजूद क्षेत्र की सतत विकास के लिए तत्पर हूं
विकास कार्य एवं उपलब्धि
जिला कबीरधाम सुतियापाट जलाशय एवं भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना निर्माण में विशेष योगदान सकरी नदी में बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण
बिरकोना क्लस्टर 10 गांवों रूर्बन योजना के तहत रूर्बन योजना मद से 4 करोड़ 21 लाख रु से विकास कार्य बिरकोना क्लस्टर के ग्राम मानिकचौरी में 43.55 लाख रु से माध्यमिक शाला भवन और अन्य निर्माण के लिए ग्राम जिंदा में 38.39 लाख रु तलाब स्थल एवं अन्य निर्माण के लिए ग्राम धरमपूरा में 33.90 रु से मध्यमिक शाला भवन और अन्य निर्माण ग्राम बिरकोना में 82.23 लाख रु से हाईस्कूल भवन और अन्य निर्माण कार्य ग्राम सोनपुरी में 37.20 लाख रू से हाईस्कूल भवन एवं अन्य निर्माण कार्य ग्राम जुनवानी में 23.60 लाख रु माध्यमिक शाला भवन एवं अन्य निर्माण कार्य ग्राम छिरहा में 44.84 लाख रु से हाईस्कूल भवन एवं अन्य निर्माण कार्य ग्राम दुल्लापुर में 55.78 लाख रु से माध्यमिक शाला भवन एवं मगरदा दुल्लापुर में सीसी नाली एवं अन्य निर्माण कार्य ग्राम पालीगुड़ा में 29.27 लाख रु से माध्यमिक शाला भवन निर्माण ग्राम घुघरी कला में 32.21 लाख रु से माध्यमिक शाला भवन एवं अन्य निर्माण कार्यो के लिये स्वीकृत रूर्बन योजना के तहत गावो में शहरों वाली सुविधा उपबल्ध होगी
अकबर भाई मंत्री होते हुए भी रखते सभी का ध्यान कोरोना के संकट काल मे 275 से भी अधिक लोगो को पहुचाई मदद कोरोना संकट काल मे फुटकर व्यपारियो को रोजमर्रा के जीवन यापन करने वाले लोगो का सुधलेते हुए 275 से भी अधिक लोगो को 5-5 हजार रुपये का चेक वितरण किया
केबिनेट मंत्री मो.अकबर क्षेत्र की जनता के हर सुख-दुख से वाकिफ है और उनके हर सुख-दुख में साथ खड़े रहते है इस दीपावली ठीक पहले स्वेच्छानुदान मद 1438 वृद्ध,विधवा सहित पात्र महिलाओं को 72 लाख रु की चेक वितरण किया एवं 110 महिलाओं को पांच-पांच हजार का चेक वितरण कर कर सभी को दीपावली का उपहार दिया
वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के संकट काल मे कैबिनेट मंत्री मो.अकबर भाई ने कोरोना संक्रमितों के लिए विशेष शिविर का आयोजन करवाये थे वही रेडमेशिविर इंजेक्शन निःशुल्क उपलब्ध करवाये थे इनसे बहुत लोग लाभाविन्त हुए थे।अमन सदभाव का प्रतीक है रायपुर मंडी में मंत्री मो.अकबर द्वारा ढाई दशक पुर्व बनवाया गया अयोध्या में प्रस्तावित डिजाइन का भव्य श्रीराम मंदिर ।मो.अकबर भाई के तीन वर्ष के विकास कार्य व सहयोग को लिखेंगे तो कागज और कलम कम पड़ जायेगा- गोरेलाल चंद्रवंशी मीडिया प्रभारी बोड़ला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page