
मृतक की मां ने बताया कि प्रियंका का परिवार उनके बगल के मकान में दो माह पहले किराए पर रहने आया। वो अक्सर रात को आपस मे झगड़ते थे। कल रात भी बहुत तेज-तेज आवाज में गंदी-गंदी गालियां दी रहे थे जिसको लेकर उनके बेटे मुकेश ने उन्हें टोका था,उन्हें क्या पता था ये सभी मिलकर बेटे की हत्या की कर डालेंगे।