नेहरू युवा केंद्र ने मनाया गया संविधान दिवस विकाशखण्ड अम्बागढ़ चौकी


नेहरू युवा केंद्र ने मनाया गया संविधान दिवस विकाशखण्ड अम्बागढ़ चौकी
बागनारा के पावन धरा में संविधान दिवस के उपलक्ष में ब्लॉक समन्वयक राहुल देव खोबरागड़े जी एवं विभिन्न विकासखंड से आए ब्लॉक समन्वयक दिलीप जी ,सुनील जी, भुनेश्वर जी, सुमन लाल जी, नम्रता जी एवं पूर्व समन्वयक सुरजीत जी के मार्गदर्शन एवं नई किरण युवक एवं यूवति मंडल के अगुवाई में संविधान दिवस के कार्यक्रम को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । जिसका मंच संचालन आदरणीय धनंजय साहू जी (ब्लॉक समन्यवयक डोंगरगांव )के द्वारा किया गया ,
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान बीरेंद्र मसिया जी (जिला पंचायत सदस्य राजनांदगांव ),
अध्यक्षता – पुनाराम पटेल जी (भूतपूर्व जनपद सदस्य ), एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उमा देवी पटेल जी (जनपद सदस्य), रिसोर्स पर्सन जितेंद्र वर्मा जी (एल.एल.बी.), ग्राम के सरपंच नारायण कोलामे ,सुरजीत हिडको जी (भूतपूर्व ब्लॉक सम्यवयक मोहला ), एवं समस्त पंचायत प्रतिनिधि, गांव के बुजुर्ग नागरिक गण एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थिति रहे । कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति भी की गई जिसे अतिथि व समस्त ग्राम वासियों ने खूब सराहा। संविधान दिवस के उपलक्ष में अतिथि एवं रिसोर्स पर्सन जितेंद्र वर्मा ने गहराई से बहुत सुंदर ढंग से संविधान का महत्व को युवाओं के सामने प्रकट किया । अंत में मुख्य अतिथि महोदय बीरेंद्र मसिया जी को नेहरू युवा केंद्र राजनांदगांव की ओर से समस्त ब्लॉक समन्यवयक के संयुक्त हस्थो स्मृति चिन्ह भेंट कर के कार्यक्रम का समापन किया गया।विशेष रूप से नई किरण युवक &युवती मंडल के अध्यक्ष अश्वन पटेल , भारती पटेल , सचिव तारा पटेल एवं समस्त सदस्यों का विशेष सहयोग रहा ।