ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कवर्धा:- जिला कांग्रेस के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी कर रहे है जिले भर में किसान अधिकार पदयात्रा।

कवर्धा:- जिला कांग्रेस के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी कर रहे है जिले भर में किसान अधिकार पदयात्रा।

रणवीरपुर-जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने तीसरा दिन मोहंगाव से धरमगढ़ तक 25 किलोमीटर पैदल चला पद यात्रा कांग्रेस का किसान अधिकार पदयात्रा अब विशाल रूप लेते जा रहा है लगातार जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के द्वारा जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के नेतृत्व में किसान अधिकार पदयात्रा प्रतिदिन 18 से 25 किलोमीटर पैदल चलकर गांव गांव पहुंच कर चौक चौराहे पर सभा कर क्षेत्रीय किसान, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आमजन के माध्यम से घर-घर पहुंचकर भाजपा के केंद्र के मोदी सरकार ने जो 3 कृषि कानून विधेयक बिल पास किया है उसके विरोध में लोगों को जानकारी दे रहे हैं और भाजपा के छल कपट जो कि किसानों के प्रति है उससे अभीभुत कराकर उन्हें अपने यात्रा में सम्मिलित करते जा रहे हैं।

गांव में पहुंचने पर वहां के हजारों किसान महिला पुरुष एक स्थान पर एकत्रित होकर जगह जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं का स्वागत कर फूल माला पहनाकर एवं नारियल भेंट कर किसान अधिकार पदयात्रा को अपना समर्थन दे रहे हैं। कांग्रेस के किसान अधिकार पदयात्रा का तीसरे दिन पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के मोहंगाव से सिंघनगढ़, मानपुर, बुंदेली, झाड़ुटोला, डोंगरिया, जमुनिया, रणवीरपुर, वीरेंद्रनगर, कोहड़िया होते हुए धरमगढ़ में 25 किलोमीटर पैदल चल कर सभा की समाप्ति किया। श्री नीलकंठ चंद्रवंशी ने कहा कि केंद्र की सरकार द्वारा लाया गया तीन कृषि कानून विधेयक बिल बिजनेसमैन और बड़े व्यापारियों उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने एवं किसानों को उद्योगपतियों का गुलाम बनाने का भाजपा का एक षड्यंत्र है। श्री चंद्रवंशी जी लोगों से कहा कि यह हमारा प्रण है कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाता जब तक केंद्र सरकार अपना तीन कृषि काले कानून विधेयक बिल वापस नही ले लेते तब तक वे शांत नही बैठेंगे और लगातार किसान अधिकार पदयात्रा करते हुए लोगों को जागरूक करते रहेंगे साथ ही किसानों के हित की लडाई भाजपा की सरकार से लड़ते रहेंगे। ग्रामीण महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं भी विशेष तौर पर किसान अधिकार पदयात्रा में सम्मिलित होकर रैली में विशेष भूमिका अदा कर अपना योगदान दे रही हैं।ग्राम रणवीरपुर में किसानों एवं कांग्रेस कार्याकर्ताओं ने केंद्र में बैठे भाजपा के मोदी सरकार का पुतला फूँका एवं जमकर नारे बाजी की, जिसमे “केंद्र सरकार कृषि विधेयक बिल वापस लो” “किसानों के सम्मान में कांग्रेस पार्टी मैदान में” “भारतीय जनता पार्टी एवं नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद” के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। पदयात्रा में जिलाध्यक्ष नीलू चंन्द्रवंशी, शेष नरायण सिंह बैस ब्लाक अध्यक्ष रामपुर ठाठापुर, रामचरण पटेल ब्लाक अध्यक्ष लोहारा, चेतन वर्मा विधायक प्रतिनिधि,कृष्णा कुमार नामदेव, जलेश्वर राजपूत जिला कांग्रेस कमेटी सचिव, महेन्द्र कौशिकB, ईश्वर शरण वैष्णव, मुकुल माधव कश्यप,चोवा साहु, महेश सोनी, कौशल चंन्द्राकर, दिलीप साहू, अमजत खान,रविकांत बैस, ऋषि सिंह परमार, लीला धनुक वर्मा, मंजू शरद बागली, जोहन खाण्डे, जितेन्द्र सिंह, पारस अग्रवाल, गंगोत्री योगी, पदमा राजपूत,सविता यादव,जनाब खान, जावेद खान, बशीर खान, सीरताज खान, रामजस साहु, हीरा सेंगर जी, नेतराम जंघेल, भगवान सिंह पटेल, मधु साहु,बालाराम साहु, प्रकाश दास मानिकपुरी, हेमराज कौशिक,प्रदीप सेन, पुरन सिंह धुर्वे,गंगा राम साहू, दिनेश सेन , लुकराम साहु जी, सोहन साहु, दुकलहा साहु ,अजहर खान, भरत चंद्रवंशीशिव शंकर वर्मा, भरत कश्यप, पुनर लाल झारिया, सुखदास पटेल, महेश सोनी, सौकीलाल साहू, जगमोहन साहू, महेश वैष्णव, राम अवतार सिंह, दुखी राम साहू, दिनेश सेन, लक्ष्मण साहू, लीला वर्मा, रुकमणी साहू, सविता यादव, पूर्णिमा वर्मा, जनाब खान, हेमराज कौशिक, बळूराम साहू क्षेत्र से कांग्रेस पदाधिकारी गण, सरपंच, जनपद सदस्य, सैकड़ों लोग सम्मिलित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page