विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंच लोगो से सघन जनसंपर्क कर लोगो से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने की अपील कर रहे है:- नीलकंठ चंद्रवंशी

नीलकंठ चंद्रवंशी लगातार कर रहे पंडरिया विधानभसा क्षेत्र में जनसंपर्क, मिल रहा जानता का आपार समर्थन।

नीलकंठ चंद्रवंशी लगातार कर रहे विधानभसा क्षेत्र में जनसंपर्क,लोगो से कर रहे मुलाकात ।

आज दौरे पर ग्राम बसनी, घोरपेंड्री, कोलेगाव पहुंचे।
बाबा गुरु घासीदास मंदिर और शनि मंदिर ने पहुंच लिया आशीर्वाद
आज नीलकंठ चंद्रवंशी अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे । जहा लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंच लोगो से सघन जनसंपर्क कर लोगो से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने की अपील कर रहे है। उन्होंने ने कहा की मैं आपके विधानसभा क्षेत्र से आता हु आप से सभी से मेरा पुराना नाता रहा है लोगो की समस्याओं को मैने हमेशा प्रशासन तक पहुंचा कर लोगो की सेवा किया है। जहा ग्राम बसनी के गुरु घासीदास बाबा के मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया जिसके बाद घोरपेंड्री पहुंचकर शनि महाराज के मंदिर में पूजा अर्चना किया और ग्राम कोलेगांव के ग्रामीणों से मुलाकात किया। जहा उन्होंने कहा की आप सभी का आशीर्वाद ही मेरी जमा पूंजी है क्षेत्र के विकास के लिए लोगो को भरोसा दिलाने की बात कही।
नीलकंठ चंद्रवंशी के साथ दौरे पर मनोज जांगड़े (सरपंच), लिलवा चंद्राकर, राकेश चंद्राकर शिव साह चंद्राकर, विनायक चंद्राकर,सोहन सारथी (सरपंच) , सुखनंदन साहू , अनुज निषाद , पवन शर्मा , बहोरिक साहू मौजूद रहे।