अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले आरोपी नीलकंठ बंजारे, शुभम यादव को किया गया गिरफ्तार।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
पुलिस चौकी जालबाँधा थाना खैरागढ़ ,जिला केसीजी दिनांक-08/07/2025
अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले कोचियो पर पुलिस की कार्यवाही।
आज दिनांक 08.07.2025 को मुखबिर सूचना पर ग्राम पवनतरा आकांशा पेट्रोल पम्प के पास में रेड कार्यवाही कर आरोपी नीलकंठ बंजारे पिता स्व0 तिरिथ बंजारे उम्र 30 साल व शुभम यादव पिता लत्तू यादव के कब्जे से 29 नग शोले देशी प्लेन शराब व 21 सवा शेरा देशी प्लेन शराब 9.000 बल्क लीटर कीमती 4,000/ व मो0सा0 सी जी 08 ए एन 7536 कीमती 30,000/रु कुल 34,000/रु के साथ पकड़ा गया है आरोपिया के खिलाफ पुलिस चौकी जालबाँधा थाना खैरागढ़ में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपिगन् नीलकंठ बंजारे, शुभम यादव को आज दिनांक 08/07/2025 को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा जाएगा ।