पंडरिया कुकदूर:-वनांचल के संकुल केन्द्र पोलमी,नेऊर में नवीन शिक्षा सत्र पूर्व हुआ आवश्यक बैठक।

वनांचल के संकुल केन्द्र पोलमी,नेऊर में नवीन शिक्षा सत्र पूर्व हुआ आवश्यक बैठक।

वनांचल क्षेत्र के संकुल केन्द्र पोलमी, नेऊर में आज नवीन शिक्षा सत्र पूर्व आवश्यक बैठक आयोजित किया गया जिसमें प्रधान पाठक एवं शिक्षकों की उपस्थिति रही। उक्त बैठक में संकुल प्राचार्य मो फिरोज खान संकुल प्राचार्य, समन्वयक अशोक पाण्डेय ने शिक्षकों को शासन से प्राप्त दिशा निर्देश और शिक्षा सत्र पूर्व आवश्यक तैयारी पूर्ण किए जाने हेतु सुझाव एवं चर्चा किया उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना कीचन शेड,शौचालय,भवन साफ सफाई, पुताई इत्यादि आसपास को स्वच्छ करा लेने,पुरानी जर्जर बिल्डिंग में स्कूल नहीं लगाना और इसकी सूचना विभाग को देना साथ ही पंचायत के अन्य भवन में वैकल्पिक स्कूल लगाने जिसमें स्थानीय निकाय की सहायता लेने कहा गया।
स्कूल परिसर में पानी टंकी,ग्लास, जग ,अग्नि शामक यंत्र, डिस्प्ले बोर्ड पूर्व तैयारी करने एवं शिक्षकों को बिना पूर्व स्वीकृत सूचना के अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को जनप्रतिनिधि एवं पालकों को बुलाकर धुमधाम से मनाया जावे साथ ही शिक्षक डेली डायरी, टाईम टेबल, कार्य विभाजन कर कार्य करें। शासन के निर्देशानुसार कक्षा 10 वीं तक अलग अलग विषय का अलग-अलग दिन इमला कार्य दिया जावे तथा 30 जून तक भर्ती प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लेवें। 16 जून से समय पर प्रत्येक शाला समय पर खुलना चाहिए अनुपस्थित या ताला लगे स्कूल पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उक्त बैठक में शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही तथा संकुल नेऊर में कुछ शिक्षक बिना पूर्व सूचना के बैठक में अनुपस्थित भी रहे।