संत गाडगे जी की जयंती समारोह कि तैयारी को लेकर सर्व धोबी समाज जिला कबीरधाम” की आवश्यक बैठक जलेश्वर महादेव डोगरिया में संपन्न

संत गाडगे जी की जयंती समारोह कि तैयारी को लेकर सर्व धोबी समाज जिला कबीरधाम” की आवश्यक बैठक जलेश्वर महादेव डोगरिया में संपन्न

दिनांक 11.02.2024 दिन रविवार को सर्व धोबी समाज जिला कबीरधाम का बैठक श्री मनीराम निर्मलकर अध्यक्ष पंडरिया परिक्षेत्र,फुलसिंग निर्मलकर अध्यक्ष बोडला मण्डल एवं द्वारिका निर्मलकर अध्यक्ष कन्नौजे रजक समाज पंडरिया तीनों के अध्यक्षता में जलेश्वर महादेव में संपन्न हुआ।
बैठक में संत शिरोमणी गाडगे जी महाराज के 148 वीं जयंती (जन्मोत्सव) जलेश्वर महादेव डोंगरिया में मनाने हेतु तथा उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथियो के संबंध में चर्चा हुआ तथा सर्व सम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारीयों तथा स्वजातीय बंधुओं के उपस्थिति में सायं 5 बजे निर्णय लिया गया। 1. जयंती कार्यक्रम की तिथि, अतिथियो के द्वारा स्वीकृति पश्चात तिथि से अवगत कराया जावेगा। 2. अतिथियों के सहमति के आधार पर अतिथियों के नाम से सुचित किया जाएगा । 3. आगामी बैठक जलेश्वर महादेव मन्दिर में 18.02.2024 दिन रविवार को 12 :00 बजे आयोजित हैं।
उक्त बैठक में श्री मनीराम निर्मलकर अध्यक्ष पंडरिया परिक्षेत्र,फुलसिंग निर्मलकर अध्यक्ष बोडला मण्डल एवं द्वारिका निर्मलकर अध्यक्ष कन्नौजे रजक समाज पंडरिया, फेरहाराम निर्मलकर मानिकपुर, दुकाल निर्मलकर , घुरवाराम निर्मलकर नेउरगांव , चोवाराम निर्मलकर , लव निर्मलकर बोडला, झगरू राम निर्मलकर बोरिया, महेश निर्मलकर मोहतरा, संतोष निर्मलकर बैहरसरी ,विश्वनाथ निर्मलकर बैहरसरी , आजू राम निर्मलकर भरेली, सरजू निर्मलकर डोगरियां, छन्नू राम निर्मलकर डोगरियां, सोहन राम निर्मलकर पंडरिया, शिवकुमार निर्मलकर पंडरिया ,भानु राम निर्मलकर खपरी कला,मोहित राम निर्मलकर कांपादाह, प्रीतमराम निर्मलकर पंडरिया, गोपाल राम निर्मलकर सोढ़ा, मुन्ना राम निर्मलकर सोढ़ा, श्रीपाल निर्मलकर सोढ़ा, मधुर निर्मलकर मण्डल अध्यक्ष बम्हनी , दशरथ निर्मलकर बम्हनी,शिवकुमार निर्मलकर जिंदा,पुरुषोत्तम निर्मलकर खम्हरिया कुंडा, महेश निर्मलकर लिमो ,सरजू निर्मलकर डोगरिया एवं स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।