BIG NewsChhattisgarhINDIA

छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ जिला इकाई कोरबा व जांजगीर-चांपा के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक संपन्न

छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ जिला इकाई कोरबा व जांजगीर-चांपा के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक संपन्न


संघ के प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में लिये गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

रायपुर। छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ जांजगीर -चांपा जिला इकाई के प्राधिकारियों की आवश्यक बैठक 5 मार्च 2022 जांजगीर सर्किट हाऊस में एवं कोरबा जिला इकाई की बैठक 6 मार्च 2022 को पंचवटी उच्च विश्रामगृह कोरबा में संपन्न हुई। संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राज गोस्वामी की उपस्थिति और दिशा निर्देश दोनों जिलों की बैठकों का आयोजन किया गया । बैठक मे संघ की कार्यप्रणाली मे सुधार , संघ के विस्तार एवं आगामी कार्ययोजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई । इस अवसर पर संघ ने करोना काल में मानवधर्मी ,समाजसेवा हेतु दृढ़ संकल्पित अपना पत्रकारिता धर्म निभाने हुए दिवंगत हुए पत्रकारों और उनके परिजनों को मौन श्रद्धांजलि /आदरांजली अर्पित की ।
बैठक में सर्वसम्मति से मार्च माह के चौथे सप्ताह के प्रारंभ मे पुनः इन दोनों जिलों के समस्त सदस्यों की उपस्थिति में जिला स्तरीय बैठकें आयोजित कर इकाई में संशोधन कर विस्तार किये जाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया है । साथ ही इस दौरान पूरे प्रदेश की सभी जिला/तहसील/ब्लाक इकाइयों में सौहार्द पूर्ण माहौल में एकता के प्रतीक रंगों के त्यौहार होली पर्व पर “होली मिलन समारोह” का आयोजन किए जाने का भी निर्णय लिया गया । जिसकी जिम्मेदारी सभी जिलों के जिला अध्यक्षों को सौंपी गई है, वे अपने अपने जिलों में तारीख समय व स्थान तय करके यथाशीघ्र समस्त सदस्यों को पर्सनल रुप से या यथोचित माध्यम से ससम्मान आमंत्रित करेंगे । सभी सदस्यों को इन बैठकों मे उपस्थित होना अनिवार्य हैं।

ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

https://kutumbapp.page.link/RaQSC3jkXnctSqa5A?ref=C2XER

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page