कवर्धा: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए आवश्यक सूचना, 72 घण्टे के भीतर टोल फ्री नंबर -1800 209 5959 में शिकायत दर्ज कराए।

VIKASH SONI

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए आवश्यक सूचना, 72 घण्टे के भीतर टोल फ्री नंबर -1800 209 5959 में शिकायत दर्ज कराए

कवर्धा, 28 दिसम्बर 2021। कबीरधाम जिले के कुछ विकासखंडों में अधिक बेमौसम बारिश तथा कुछ जगहों में ओलावृष्टि होने की सूचना मिल रही है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर कृषि विभाग ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित जिले के किसानों के लिए आवश्यक सूचना जारी की है।
कृषि विभाग के उपसंचालक श्री एमडी डड़सेना ने बताया कि जिले के जिन बीमित किसान बन्धु की फसलों को ओलावृष्टि या अधिक वर्षा से नुकसान हुआ है वे टोल फ्री नंबर -1800 209 5959 में शिकायत दर्ज करा सकते है। 72 घण्टे के भीतर कॉल करना अनिवार्य है। सूचना प्राप्त होने पर राजस्व ,कृषि विभाग औऱ बीमा कम्पनी के द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे कर “स्थानीय जोखिम ” अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में रबी सीजन में 22783 किसानों ने 32104 हेक्टेयर रकबा में गेहूं और चना का बीमा कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

,,,सन्त समाज को कलंकित कर गया कथित सन्त कालीचरण,,,

छत्रपाल ठाकुर की कलम से ,,,सन्त समाज को कलंकित कर गया कथित सन्त कालीचरण,,, कालीचरण,,उर्फ अभिजीत धनन्जय सराय शिक्षा 8 वी तकअपने निम्न इस्त्रीय सोच के चलते कलंकित कर गया सन्त समाज को कथित सन्त कालीचरण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान पूरे भारत का अपमान है . और जो कथित […]

You May Like

You cannot copy content of this page