दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, थाने से एक किमी दूर 14 वाहनों में की आगजनी

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, थाने से एक किमी दूर 14 वाहनों में की आगजनी

जिले के भांसी थाने से एक किमी दूर नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। रविवार की रात एक बजे 60 से 70 शस्त्रधारी नक्सलियों ने निर्माण एजेंसी ऐंसी नहार नामक कंपनी के बेस कैंप में पहुंचकर सड़क बनाने और रेलवे दोहरीकरण के काम में लगे तीन हाईवा, दो शिफ्टर, दो पानी टंकी, एक मिक्सर मशीन, एक अजाक्स, एक पिकअप, तीन हाइड्रा व एक डीजल वाहन को फूंक दिया।
नक्सली यहां एक घंटे तक उत्पात मचाते रहे। घटना के कुछ देर बाद सुरक्षा बल ने मौके पर पहुंच कर वाहनों में लगी आग को बुझाया। इसके बाद से क्षेत्र में सर्चिंग अभियान को तेज कर दिया गया है।
बेस में काम करने वाले घटना के प्रत्यक्षदर्शी श्रमिकों ने बताया कि नक्सलियों ने यहां पहुंचते ही कंपनी के दो चौकीदार मुद्दा भास्कर व बुधराम मरकाम को बंदूक टिकाकर बंधक बना लिया। नक्सलियों ने वहां पहुंचते ही सभी कर्मचारियों से उनका मोबाइल अपने पास रखवा लिया था। हालांकि घटना के बाद जाते हुए ये सबके मोबाइल लौटा गए। घटनास्थल से मिले पर्चे में भैरमगढ़ एरिया कमेटी का नाम लिखा हुआ है।
नक्सल सप्ताह मनाने की तैयारी कर रहे नक्सली
बस्तर में नक्सली हर वर्ष पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) सप्ताह मनाते हैं। इस दौरान वे बस्तर बंद की भी घोषणा करते हैं। मारे गए नक्सलियों की याद में मनाए जाने वाले इस सप्ताह के दौरान नक्सली खूब उत्पात मचाते रहे हैं। नक्सलियों ने इस वर्ष दो से आठ दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह की घोषणा की है। इधर, दंतेवाड़ा में लंबे समय से बैकफुट पर चल रहे नक्सलियों ने भांसी थाने से एक किमी दूर वाहनों को जलाने की बड़ी घटना कर अपनी उपस्थिति दिखाई है।