कवर्धा मे नक्सली दंपत्ति ने खुद को किया पुलिस के हवाले, आईजी ओपी पाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा

कवर्धा मे नक्सली दंपत्ति ने खुद को किया पुलिस के हवाले, आईजी ओपी पाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा

कबीरधाम पुलिस की नक्सल उन्मुलन क्षेत्र में बड़ी सफलता।
दो हार्डकोर ईनामी नक्सली दंपत्ति ने किया आत्मसमर्पण।
कवर्धा। कवर्धा मे सोमवार को दो वर्ष पूर्व नक्सली संगठन छोड़ चुके नक्सली दंपत्ती ने समर्पण किया है, दरअसल समर्पण किए नक्सली भोरमदेव बोड़ला एरिया कमेटी के सचिव 08 लाख का इनामी नक्सली करण पाण्डू और उसकी पत्नी कमेटी की सदस्य 03 लाख इनामी अनिता ताती दोनों नक्सलियों ने कवर्धा के लिए अनेकों मुठभेड़ मे सामिल भी रहे है।

2019 मे तरेगाँव थाना क्षेत्र के सुरतिया गाँव के जंगल मे हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद दोनों दहशत में आऐ और 2019 में दोनों ने नक्सल संगठन छोडकर अपने गाँव बीजापुर लौट गए थे और रोजी मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे, कवर्धा पुलिस को इन नक्सलियों के मामले मे सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों से संपर्क किया और नक्सलियों ने प्रशासन की विचारधारा से प्रभावित होकर संपूर्ण किया है। जिसे लेकर दुर्ग रेंज के आईजी ओपी पाल के मौजूदगी मे सोमवार को पुलिस अधिक्षक कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है, और आईजी पाल ने समपर्ण किए नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि के रुप मे दोनों को 10-10 हजार रूपये देकर प्रोत्साहित किया है।
आईजी ओपी पाल ने बताया की कबीरधाम जिले के भोरमदेव बोड़ला एरिया कमेटी के सचिव करण व सदस्य अनिता दोनों नक्सलियों ने आज पुलिस और प्रशासन की नितियों से और पुनर्वास से प्रभावित होकर समपर्ण किया है और नक्सली 2019 मे जिले मे पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते संगठन छोडकर अपने घर लोट गए थे जब पुलिस को इनके बारे में जानकारी मिली तो इनसे संपर्क किया गया और नक्सलियों के द्वारा समपर्ण किया गया है।
दोनों नक्सली 2008 मे सलवाजुडुम के दौरान नक्सलियों के दबाव में आकर संगठन मे सामिल हुए थे करण पर 08 लाख रुपये का इनाम और अनिता पर 3 लाख की इनाम था दोनों को से अभी आगे पुछताछ किया जाऐगा तब आगे और भी खुलासा होने की उम्मीद है।