लाखों का इनामी खुखार नक्सली गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

NewsDesk

लाखों का इनामी खुखार नक्सली गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां एक इनामी खुखार नक्सली ने सरेंडर किया है। जानकारी के अनुसार, लोन वर्राटू अभियान अंतर्गत 1 इनामी माओवादी ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित माओवादी भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत पिट्टेपाल पंचायत सीएनएम अध्यक्ष के पद पर सक्रिय था। समर्पित नक्सली पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 लाख इनाम घोषित था. आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना, नक्सली बैनर, पोस्टर और पाम्पलेट लगाने की घटनाओं में शामिल था. लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 166 इनामी माओवादी सहित कुल 649 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अवैध शराब परिवहन करते 48 नग क्वाटर शराब जब्त<br><em>कोण्डागांव</em>

अवैध शराब परिवहन करते 48 नग क्वाटर शराब जब्त*कोण्डागांव AP NEWS आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को देखते हुए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में सभी अंतर्राज्यीय एवं अंतर जिला सीमाओं पर स्थैतिक निगरानी दल एवं उड़न दस्ता द्वारा निरंतर जांच की जा रही है। जिसके […]

You May Like

You cannot copy content of this page