ChhattisgarhINDIAखास-खबर

कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा (भा.प्र.से), एवम पुलिस अधीक्षक  त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सल प्रभावित क्षेत्रो का भ्रमण किया

➡️ कलेक्टर  चंद्रकांत वर्मा एवम पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा मोटर साइकिल पेट्रोलिंग करते हुए थाना गातापार ,कैम्प भावे, मलैदा थाना बकरकट्टा, क्षेत्र का भ्रमण किया गया l

➡️ थाना व कैंप में पदस्थ अधि0/कर्म0 से मिलकर हालचाल एवं आगामी लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष ड्यिूटी करने हेतु हिदायत दिया गया।

दिनांक 03/04/2024 को  कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा (भा.प्र.से.),एवम पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) जिला केसीजी0 के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोटर साइकिल के माध्यम से भ्रमण करते हुए थाना गातापार, बकरकट्टा, मलैदा, भावे कैम्प का भ्रमण किया, जहां थाना में उपस्थित जिला बल एवं डीआरजी बल से आदर्श आचार सहिता का पालन करने का निर्देश दिया गया,थाना साल्हेवारा एवम बकरकट्टा क्षेत्र के अति नक्सल संवेदनसील जगहों पर भ्रमण दौरान चुनाव हेतु आने वाले अर्धसैनिक बलो के रूकने के स्थानो काॅलेज, स्कूल का निरीक्षण कर जायजा लिया पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नक्सल ऑपरेशन  अजीत ओगरे एवं थाना प्रभारी बकरकट्टा राजेश देवदास,गातापार प्रभारी उप निरी0  देवाराम भास्कर को आगामी लोक सभा चुनाव एवं मतदान केन्द्र के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा थाना बकरकट्टा क्षेत्र में उपस्थित अधि0/कर्म0 से मिलकर थाना में आने वाले आगन्तुको से संयमित व्यवहार कर उनकी समस्या का निराकरण करने निदेर्शित किया गया तथा नक्सल प्रभावित थाना के कर्मचारियो को एलर्ट रहते हुए सावधानी बरतने एवं नक्सल आसूचना संकलन पर ध्यान देने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा आगामी समय में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुये थाना के सभी अधि0/कर्म0 को ईमानदारी एवं मेहनत के साथ ड्यिूटी करने हेतु प्रोत्साहित कर प्रेरित किया गया  कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक  के आकस्मिक भ्रमण के दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  अजित ओगरे, नक्सल ऑपरेशन जिला राजनांदगांव, थाना प्रभारी बकरकट्टा  राजेश देवदास, थाना प्रभारी  देवाराम भास्कर सहित जिला बल केसीजी एवं डीआरजी के जवान उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page