पंडरिया विधायक गन्ना किसानों का भुगतान कराने में असफल :- नवीन जायसवाल

पंडरिया विधायक गन्ना किसानों का भुगतान कराने में असफल :- नवीन जायसवाल

होली से पहले नही हुआ भुगतान तो होगा आंदोलन
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया:- पंडरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने कहा कि जबसे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की विष्णु देव साय सरकार आई है तबसे किसानों के साथ धोखा हो रहा है । सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना की विगत वर्षों की तुलना में इतनी हालत खराब कभी नही रही ,जितनी कि वर्ष 2024-25 में देखने को मिल रहा है । किसानों को उचित दाम नही मिलने की वजह से किसान शक्कर कारखाना में गन्ना ले जाना बंद कर दिए । जिसका ये नतीजा रहा कि 2 माह में ही शक्कर कारखाना बन्द हो गया । किसानों का विश्वास वर्तमान भाजपा की साय सरकार खो चुकी है । जहां एक ओर बड़ी संख्या में किसान गन्ने का उत्पादन करते हैं वही उनके गन्ने के उत्पादन का सही दाम नही मिल पा रहा है । जिसके चलते किसान साहूकारों के जाल में फंस रहा है ।
एक ओर जहां हिंदुओं का बड़ा त्योहार होली सर पर है ,किसान अपने गन्ने के भुगतान के कारखाना प्रबंधक का चक्कर लगा रहे हैं । दूसरी ओर शादी ब्याह का सीजन है जिसमें किसान खरीदी करता है आज किसान दर दर भटक रहा है । किसानों में जबरदस्त आक्रोश है । त्योहार के पहले अगर किसानों का भुगतान नही किया गया तो पंडरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आंदोलन के लिए बाध्य होगी । क्योंकि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के हक के लिए लड़ती आई है आगे भी किसानों की लड़ाई लड़ेंगे ।
ब्लॉक अध्यक्ष जायसवाल ने कहाँ की 7 दिसंबर 2024 तक के गन्ना खरीदी का 150 रुपया प्रति क्विंटल के हिसाब से 4.54 करोड़ का भुगतान किया गया जबकि गन्ना 350 रुपया प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा गया है । 23 नवम्बर 2024 से 20 फरवरी 2025 तक गन्ना किसानों का 1.51 मीट्रिक तक गन्ना खरीदा गया । वर्तमान में लगभग 43 करोड़ का भुगतान किसानों का बाकी है* ।
ब्लॉक अध्यक्ष के कहा कि पंडरिया विधायक भावना बोहरा का जब पहला दौरा शक्कर कारखाना का हुआ* जिसमें उन्होंने तत्काल भुगतान कराने की बात कही थी जो आज खोखली साबित हो रही है । अपनी नाकामी को छुपाने के लिए विधानसभा में शक्कर कारखाने को ले कर सवाल लगा रही है* । डबल इंजन की सरकार असफल साबित होती दिख रही है । बड़े बड़े वादे करके जनता के साथ धोखा किया गया जिसका नतीजा यह है कि किसान अपने फसल का उचित दाम नही पा रहा हैं । कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि होली त्यौयर से पूर्व किसान के गन्ने का भुगतान किया जाए ।