वनांचल के शासकीय हाई स्कूल बैरख में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस , विद्यार्थियों को दिलाई स्वतंत्र और निष्पक्ष मताधिकार की शपथ

वनांचल के शासकीय हाई स्कूल बैरख में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस , विद्यार्थियों को दिलाई स्वतंत्र और निष्पक्ष मताधिकार की शपथ

बोड़ला। वनांचल के शासकीय हाई स्कूल बैरख में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। शिक्षकगण व बच्चों के द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें सर्वप्रथम संस्था प्रमुख सोहन कुमार यादव के द्वारा बताया गया कि मतदाता दिवस शपथ का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है। जब अधिक मतदान होगा तो लोकतंत्र मजबूत होगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन हर वर्ष भारत के सभी नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन लोगों को यह भी बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है।भारत के प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है क्योंकि आम आदमी का एक वोट ही सरकारें बदल देता है।

मत का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए,जो कि देश को विकास और तरक्की के पथ पर ले जा सके इसीलिए भारत सरकार ने वर्ष 2011 से हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस “25 जनवरी” को ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी।

व्याख्याता सुश्री प्रेमलता ठाकुर ने कहा कि हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और वोट देना चाहिए तत्पश्चात व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा ने बताया कि 18 वर्ष के बाद सभी अपना मत देने के लिए तैयार हो जाएंगे इसलिए अपना मत जरूर दे।

शिक्षक परमेश्वर सोयाम ने बताया कि आज पूरे भारत में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए पूरे भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है और लोगों को ज्यादा से ज्यादा मत देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है इसप्रकार कार्यक्रम में सभी शिक्षक गण एवं विद्यार्थी गण मतदाता ” दिवस की शपथ ” कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए सम्पन्न किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक ने कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारियों को अपने मत का उपयोग करने दिलाया शपथ।

कबीरधाम पुलिस के समस्त थाना/चौकी प्रभारी क्षेत्र के मतदाताओं को बिना किसी डर व भय के अपने मत का प्रयोग करने करेंगे जागरूक। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा आज दिनांक-25/01/2022 को 11:00 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यालयीन अधिकारी/जवानों को 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के […]

You May Like

You cannot copy content of this page