शासकीय हाई स्कूल घोंघा में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन


कवर्धा। वनांचल क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल घोंघा में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भारत के लौहपुरुष सरदार पटेल का आजादी के बाद भारत के एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान था, इसलिए उन्हें राष्ट्रीय एकता का प्रणेता माना जाता है। उनका जन्मदिन देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है ।
संस्था के प्रभारी प्राचार्य रामकुमार बघेल एवं वरिष्ठ व्याख्याता हेमंत कुमार सोनी, राजेश साहू, कुमारी भगवती हठीले ,श्री बृजेश कुमार गुप्ता व्याख्याताओ ने एकता अखंडता और सुरक्षा की भावनाओं को मजबूती प्रदान करने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवन गाथा के बारे मे विस्तृत जानकारी दिये। इसके पश्चात सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने राष्ट्रीय एकता शपथ ग्रहण किये तथा एकता दौड़ रैली निकाली गई और सभी ग्रामवासियों को संबोधित किया गया कि हम सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए हैं इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं एवं व्याख्याता उपस्थित रहे
