छुईखदान में राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का शुभारंभ


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक चलेगा जन-जागरूकता अभियान
खैरागढ़, 17 सितम्बर 2025/
परियोजना छुईखदान के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आज राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक आयोजित होगा। शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का संदेश वेबकास्टिंग के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों तक प्रसारित किया गया।

अभियान का उद्देश्य पोषण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, पोषण पंचायतों को सक्रिय करना और इसे जनआंदोलन का रूप देना है। ग्राम पंचायतों और सरपंचों की सक्रिय भागीदारी के साथ इस अभियान को जनसहभागिता से जोड़ने पर विशेष बल दिया गया है। पोषण माह के प्रभावी और परिणाममूलक संचालन के लिए जनप्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थाओं, स्थानीय निकायों, महिला स्व-सहायता समूहों, महिला मंडलियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, नेहरू युवा केंद्रों, एनसीसी और एनएसएस की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

परियोजना अधिकारी सुनील बंजारे ने बताया कि पोषण माह के दौरान विभिन्न थीम आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें मोटापे की समस्या का समाधान करते हुए चीनी और तेल की खपत को कम करने पर जोर दिया जाएगा, स्थानीयता को बढ़ावा देने के लिए “वोकल फॉर लोकल” को अपनाने की पहल होगी, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के अंतर्गत “पोषण भी, पढ़ाई भी” पर बल दिया जाएगा तथा शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार की प्रथाओं के प्रचार और संविलियन कार्रवाई एवं डिजिटलीकरण पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान की जाने वाली सभी गतिविधियों का प्रतिदिन का विवरण पोषण अभियान के जनआंदोलन डैशबोर्ड पोर्टल पर दर्ज किया जाना अनिवार्य होगा।
शुभारंभ अवसर पर सेक्टर गंडई में उपस्थित लोगों को अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया गया और “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत पौधारोपण भी किया गया।