शासकीय हाई स्कूल बैरख में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

शासकीय हाई स्कूल बैरख में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

बोड़ला। वनांचल के शासकीय हाई स्कूल बैरख में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया ।सर्व प्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण पश्चात् शिक्षकों ने बच्चों के बीच महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवनी पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम संस्था के प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने कविता के माध्यम से श्री निवास रामानुजन जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि- बचपन में थी कुछ ऐसी लग्न, संख्याओ में थी उसकी जान। बड़ी-बड़ी समीकरणों को,पल में कर देता था आसान । उन्होंने ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस घोषित किया गया।भारत के 14 वें और तात्कालिक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 26 फरवरी 2012 को मद्रास विश्वविद्यालय में भारतीय गणितज्ञ श्री निवास रामानुज के जन्म की 125 वीं वर्षगांठ के समारोह के उद्घाटन समारोह के दौरान 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाए जाने की घोषणा की।

व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर ने बताया कि श्री निवास का जन्म 22 दिसंबर 1887 को हुआ था इसलिए इनके जन्मदिन के दिन को ही गणित दिवस के लिए घोषित किया गया। तत्पश्चात् महेश धुर्वे ने कार्यक्रम को संबोधित किया एवं जीवनी पर प्रकाश डाला। और उनके याद में ही 22 दिसंबर को गणित दिवस मनाया जाता है ऐसा बताया।कार्यक्रम में चित्रकला का आयोजन किया गया जिसमें शिवकुमार प्रथम,कु.अराधना द्वितीय,कु.महेशिया तृतीय एवं कु.असवनी एवं रूपेश को पुरस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम में सभी बच्चे व शिक्षक गण उपस्थित थे।