ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर

तहसील स्तर राशन दुकानदार संघ का बैठक कर कमीशन बढ़ाने छत्तीसगढ़ सरकार से मांग किया राष्ट्रीय सहसचिव प्रदेशमहासचिव विजय धृतलहरे ने !

सहसपुर लोहारा-: आज सहसपुर लोहारा में राष्ट्रीय सहसचिव प्रदेश महासचिव विजय कुमार धृतलहरें के आह्वान पर कबीरधाम जिला के चारों विकासखंड स्तरीय राशन दुकानदार संघों का बैठक जारी है इसी कडी में सहसपुर लोहारा के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद खान के अध्यक्षता में प्रदेश महासचिव विजय धृतलहरे ने दुकानदारों को संगठित होने का अपिल किया और विगत 20 साल से मार्जिन राशि वृद्धि नहीं करने के कारण सरकार राशन दुकानदार का उपेक्षा पर नाराजगी जताते हुए संगठित होकर दुकानदारों को संघर्ष करने की अपील किया है उक्त अपील पर विकासखंड बोडला के राशन दुकानदारों ने भोरमदेव में बैठक कल रखकर प्रदेश महासचिव के आह्वान पर सभी राशन दुकानदारों को संगठित करने का संकल्प लिया और छत्तीसगढ़ सरकार से अपनी समस्या का निराकरण करने मांग पत्र सौंपे जाने हेतु निर्णय किया है उसी कड़ी में आज स्वयं विजय कुमार धृतलहरे सहसपुर लोहारा विकासखंड के अध्यक्ष शाहिद खान जी के द्वारा आमंत्रित करने पर उपस्थित हुए लोहारा के दुकानदारों को बैठक में संगठन मजबूत करने विभिन्न निर्णय सर्वसम्मति से पास कर उपस्थित सभी दुकानदारों ने राष्ट्रीय महासचिव के उपस्थिति पर गौरवान्वित महसूस करते हुए संगठन को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय महासचिव का आभार जताया है साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में पीडीएस विक्रेताओं के आर्थिक स्थिति पर गंभीर चिंतन करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से गुहार लगाई है वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत ई पोस मशीन छत्तीसगढ़ के राशन दुकानदारों के द्वारा संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है जिसमें सरवर का समस्या फिर हाल दुकानदारों के द्वारा बताई गई है जिसके कारण उपभोक्ताओं में थोड़ी सी नाराजगी है पर शासन प्रशासन को अवगत कराया गया है सरवर का समस्या निराकरण होने के बाद राशन दुकानदारों को ई पास मशीन से वितरण कार्य में किसी प्रकार की कमी महसूस नहीं होगी किंतु राशन दुकानदारों ने छत्तीसगढ़ सरकार संवेदनशील सरकार है उनसे आग्रह किया है विगत 20 साल से राशन दुकानदारों के मार्जिन राशि पर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है साथ ही आधे से ज्यादा योजना को बेगारी में संचालन कराया जा रहा है जबकि श्रम अधिनियम के अंतर्गत बेगारी प्रथा बंद है इसलिए राज्य सरकार से प्रार्थना किया है राशन दुकानदारों का समस्या गंभीर है परिवार चलाने की स्थिति में नहीं है दुकानदार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं राशन दूकानदार इसलिए सरकार से मांग राशनदुकानदार कर रहे हैं उनकी कमीशन मार्जिन राशि शीघ्र बढ़ाते हुए 5% क्षतिपूर्ति का भी छूट देने की मांग प्रदेश महासचिव द्वारा किया गया है इस अभियान को सफलतापूर्वक पूरे छत्तीसगढ़ में संचालन करते हुए राशन दुकानदारों को संगठित करने का अभियान प्रदेश महासचिव जी ने चला रखे हैं इस कड़ी में आज सहसपुर लोहारा विकासखंड स्तर बैठक कर दुकानदारों को संगठित होने के लिए प्रयास किया है ! आज के बैठक में तहसील अध्यक्ष शाहिद खान बिलास श्रीवास्तव लक्ष्मी साहू के अलावा भारी संख्या में राशन दुकानदार शामिल हुए !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page