राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का जिले में शुभारंभ


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को पिलाई पोलियो की दो बूंद, “दो बूंद जिंदगी” का दिया संदेश

खैरागढ़ :
राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिले में अभियान का विधिवत शुभारंभ सिविल हॉस्पिटल खैरागढ़ में किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह एवं कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने नवजात शिशुओं एवं छोटे बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर अभियान की शुरुआत की। जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों एवं पल्स पोलियो बूथों में भी जनप्रतिनिधियों द्वारा अभियान का शुभारंभ किया गया।
“0 से 5 वर्ष का कोई भी बच्चा न रहे वंचित” – जिला पंचायत उपाध्यक्ष
जिला रेडक्रॉस सोसायटी चेयरमैन एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि “दो बूंद जिंदगी” हर बच्चे के लिए आवश्यक है। बच्चों के सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य के लिए यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है। 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग का कोई भी बच्चा पोलियो दवा से वंचित न रहे, यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिलेभर में संचालित हुआ अभियान
यह अभियान कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल एवं सीएमएचओ डॉ. आशीष शर्मा के निर्देशन में जिलेभर में सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है।
अभियान के दौरान बड़ी संख्या में अभिभावक अपने छोटे बच्चों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। अभिभावकों में पोलियो के प्रति जागरूकता एवं बच्चों के स्वस्थ भविष्य को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला, जिससे जनसहभागिता का सकारात्मक संदेश मिला।
नगरों व ग्रामों में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता
टीकाकरण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरजा चंद्राकर, जिला रेडक्रॉस समिति उपाध्यक्ष भागवत शरण सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता दी।
नगर पंचायत गंडई में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका खम्मन ताम्रकार एवं नगर पंचायत अध्यक्ष गंडई लाल टाकेश्श्वर शाह खुसरो, छुईखदान में नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण, पीएचसी पांडादाह में जिला पंचायत स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती अरुणा बनाफर सिंह सहित ग्रामों एवं नगरीय निकायों में जनप्रतिनिधियों ने पल्स पोलियो बूथों पर पहुंचकर बच्चों को दवा पिलाने में सहभागिता की।
स्वास्थ्य विभाग की टीम व राज्य स्तरीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बोधन परते, डीपीएम सोनल ध्रुव, जिला डाटा प्रबंधक खिलेश चंद्राकर, बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन, डॉ. मनीष बघेल, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक आकाश ताम्बेली, डॉ. पंकज वैष्णव सहित मितानिन दीदियाँ, स्वास्थ्यकर्मी एवं स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
राज्य स्तर से राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वी. आर. भगत एवं स्टेट कंसल्टेंट मुमताज अंसारी ने जिले के विभिन्न पल्स पोलियो बूथों का निरीक्षण किया।



